श्री गोपीराज संस्थान के महंत पद पर पूज्य श्री प्रसन्न शास्त्री कविश्वर का चयन
16 जनवरी को समारोह में प्रदान किया जायेगा महंत का पद
अमरावती/ दि.18– श्री क्षेत्र रिध्दपुर स्थित श्री गोपीराज संस्थान के महंत पद पर पूज्य श्री प्रसन्न शास्त्री कविश्वर का चयन किया गया. उन्हें 16 जनवरी को आयोजित समारोह में महंत पद प्रदान किया जायेगा. महानुभाव पंथ की काशी के नाम से प्रचलित श्रीक्षेत्र रिध्दपुर में 200 वर्ष पूर्व प्राचीन पुण्य श्लोक अहिल्याबाई होलकर काली श्री गोपीराज संस्था ग्रंथ संग्रहालय है.
इस संस्थान का संबंध राज घराने से है. इस संस्था की गादी पर बैठने का अनेक आचार्यो को सौभाग्य प्राप्त हुआ है. संस्थान के विद्यमान महंत कविश्वर कुलभूषण आचार्य महंत श्री गोपीराज बाबा शास्त्री ने 49 वर्षो तक यहां महंत पद पर रहकर संस्थान व मराठी साहित्य की सेवा की और उन्होंने 33 देशों में मराठी साहित्य और महानुभाव पंथ का प्रचार प्रसार किया. वे अखिल भारतीय मराठी परिषद के अध्यक्ष भी रह चुके है. इस संस्थान की जिम्मेदारी अब पूज्यश्री प्रसन्न शास्त्री संभालेेंगे. उन्हें 16 जनवरी को आयोजित समारोह में महंत प्रदान किया जायेगा.