अन्य

स्व. बापूसाहब कारंजकर लिखीत इतिहास नई पीढी के लिए प्रेरणादायी

पालकमंत्री यशोमति ठाकुर का कथन

* निलकंठ चौक में किया कारंजकर स्मृति भवन का भुमिपूजन

अमरावती/दि.11- स्व. भि. दे. उर्फ बापूसाहब कारंजकर हमेशा ही सामाजिक कार्यों में अग्रेसर रहते हुए सर्वसामान्य जनता की सेवा किया करते थे और नगर परिषद सदस्य होने के नाते उन्होंने 35 वर्ष से अधिक समय तक अमरावती शहर और यहां की जनता के अनेकों काम किये. जिसके चलते उन्हें अमरावती शहर का लोकनेता माना गया. साथ ही उन्होंने अथक परिश्रम एवं गुढ अध्ययन करते हुए अमरावती शहर के 900 वर्ष के इतिहास
को संकलित करते हुए अभ्यासपूर्ण व वाचनीय ग्रंथ उपलब्ध कराया, जो भावी पीढी के लिए प्रेरणादायी व मार्गदर्शक साबित होगा. साथ ही इस जरिये अमरावती शहर के गौरवशाली इतिहास का स्मरण किया जायेगा. इस आशय का प्रतिपादन जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर द्वारा किया गया.
स्थानीय निलकंठ चौक पर श्री निलकंठ व्यायाम मंडल में जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर अमरावती मनपा अंतर्गत जिला वार्षिक योजना की नगरोत्थान निधी से बनाये जानेवाले स्व. बापुसाहब कारंजकर स्मृति भवन का भुमिपूजन किया गया. इस अवसर पर वे अपने विचार व्यक्त कर रही थी. इस समय प्रमुख अतिथी के तौर पर पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले, पार्षद सुनीता भेले, संस्था के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व पार्षद वसंतराव साउरकर, संस्थाध्यक्ष प्रमोद गंगात्रे, जिला बैंक के संचालक हरिभाउ मोहोड, जिप सदस्य जयंत देशमुख, मंडी संचालक प्रमोद इंगोले तथा सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश रतावा, राजू भेले व गजानन राजगुरे उपस्थित थे. इस समय सर्वप्रथम निलकंठ मंडल की कार्यकर्ता राधिका बोरकर, श्रृति शिनगारे, रिया पारे, पूर्वा पिंपलकर, शमिका बोरकर व मल्हार कारंजकर ने सभी उपस्थित गणमान्यों का कुमकुम तिलक एवं स्वागत गीत के जरिये स्वागत किया. साथ ही पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले एवं निलकंठ मंडल के सचिव पंकज लुंगीकर सहित कारंजकर परिवार की ओर से पालकमंत्री यशोमति ठाकुर का भव्य सम्मानचिन्ह, शाल, श्रीफल एवं ‘अमरावती शहराचा इतिहास’ नामक ग्रंथ भेंट किया. पश्चात मंडल के अध्यक्ष प्रमोद गंगात्रे ने प्रस्तावना में निलकंठ व्यायाम मंडल व बापूसाहब के कार्यों की जानकारी दी तथा स्व. बापूसाहब कारंजकर स्मृति भवन हेतु 60 लाख रूपये की निधी उपलब्ध करवाने के लिए जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर एवं पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले के प्रति आभार माना. साथ ही संस्था के पूर्व अध्यक्ष वसंतराव साउरकर ने भी इस हेतु दोनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए पालकमंत्री यशोमति ठाकुर के पिता व पूर्व विधायक स्व. भैय्यासाहब ठाकुर के निलकंठ व्यायाम मंडल के पुराने संबंधों को याद किया. वहीं पूर्व महापौर व क्षेत्र के पार्षद विलास इंगोले ने नियोजीत स्मृति भवन के लिए निधी की कमी नहीं पडने देने एवं मंडल की नई व्यायाम शाला के लिए निधी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.

* मौजूदा दौर में विलास इंगोले हैं शहर के लोक नेता

इस अवसर पर अपने संबोधन में जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा कि, अमूमन किसी जननेता के चले जाने के बाद लोगों को उसकी कमी महसूस होती है. किंतु इस समय अमरावती शहर में बिना किसी भेदभाव के सभी सर्वसामान्य जनता के काम त्वरित निपटानेवाले जननेता के तौर पर पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले का नाम लिया जा सकता है, जो विगत 40 वर्षों से अमरावती शहर व यहां के नागरिकों की सेवा कर रहे है.

Related Articles

Back to top button