अन्यअमरावतीमहाराष्ट्र

चुनाव में गोपनिय बैठको की श्रृंखला

प्रचार के अंतिम तीन दिनों में रणनीति पर जोर

अमरावती/दि. 22– लोकसभा चुनाव के माध्यम से देश के सर्वोच्च सभागृह में पहुंचने के लिए पिछले एक माह से चल रही भागदौड को अब तीन दिनों बाद विराम लगनेवाला है. लेकिन अंतिम समय तक लडने का मंसूबा कायम रखनेवाले कुछ उम्मीदवार और उनकी पार्टी में अब गोपनिय बैठक के माध्यम से रणनीति तैयार करना शुरु कर दिया है.
पहले चरण में हुए चुनाव में मतदान का प्रतिशत समाधानकारक न रहने के कारण इस प्रतिशत को कैसे बढाया जा सकता है, इसका टेंशन भी कुछ उम्मीदवारो के सामने है. क्योंकि मतदान अभी हुआ तो ही उन्हें कुछ प्रमाण में राहत रहनेवाली है. ऐसे में पार्टी अंतर्गत गुटबाजी और नाराजी दूर करने की दृष्टि से भी अंतिम प्रयास करने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की सहायता ली जा रही है. इसके लिए गोपनिय स्तर पर बैठके शुरु है. प्रचार में साथ रहनेवाले लेकिन दिल से दूसरी तरफ भटकनेवालों को भी पटरी पर लाने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की सहायता लिए जाने की चर्चा राजनीतिक क्षेत्र में है. सार्वजनिक प्रचार 24 अप्रैल की शाम 5 बजे समाप्त होता रहा तो भी बुधवार की रात से किस तरीके से मतदाताओं तक पहुंचा जा सकता है इस बाबत रणनीति तैयार की जा रही है. अंतिम दिनो में राजनीति में बदलाव करने की दृष्टि से कुछ उम्मीदवारों द्वारा तैयारी किए जाने की चर्चा है. प्रचार के अंतिम तीन दिनो में उम्मीदवार और उनके कार्यकर्ताओं की गतिविधियां भारी मात्रा में बढने की संभावना रहने से प्रशासकीय यंत्रणा भी सुसज्ज हो गई है. इस कारण सतर्क उम्मीदवारों द्वारा अभी से रणनीति तैयार की जा रही है.

 

Related Articles

Back to top button