तिवसा/दि.22- गत दस दिनों से तिवसा तहसीलव तलाठी कार्यालय के आधार केंंद्र बंद रहने से विद्यार्थियों सहित नागरिकों को काफी परेशानी हो रही थी. जिसके चलते आधार सेवाकेंद्र 21 जून से शुरु किया गया है.
महाविद्यालयीन प्रवेश, महसूल कागज पत्र व पीएम किसान पंजीयन के लिए आधार प्रमाणीकरण के साथ ही आधार को संपर्क क्रमांक जोड़ना अत्यंत आवश्यक है. लेकिन गत दस दिनों से शहर के दोनों आधार केंद्रों की सेवा बंद रहने के कारण सभी काम ठप पड़े थे. इसके लिए गांव देहात से आने वाले विद्यार्थियों सहित वृद्धों को भी काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था. 21 जून से तहसील कार्यालय व तलाठी कार्यालय के आधार केंद्र शुरु किए गए. जिससे अब आधार प्रमाणीकरण के काम को गति मिली है.
जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा आधार केंद्र चालकों की कुछ गलतियों के कारण आयडी ब्लैकलिस्ट में डाली गई थी. इसलिए कुछ दिन आधार सेवा बंद थी. मात्र 21 जून से दोनों आधार केंद्र नियमित समय में शुरु रहेगा. नागरिकों को असुविधा नहीं होगी. इस बात की दखल आधार केंद्र चालकों को लेनी होगी.
– आशीष नागरे, नायब तहसीलदार तिवसा