अन्यमहाराष्ट्र

पर्यटन नगरी में छाया सन्नाटा, तापमान 34 डिग्री

गर्मी के कारण सैलानियों ने फेरा मुंह

चिखलदरा/दि.3– विदर्भ के नंदनवन के नाम से पहचाने जाने वाले हिलस्टेशन चिखलदरा में ग्रीष्मकाल में सन्नाटा दिख रहा है. पर्यटन नगरी में तापमान 33 से 34 डिग्री तक पहुंच गया है. जिसके कारण सैलानियों ने मुंंह फेरा है. सैलानियों के अभाव में चिखलदरा में सन्नाटा देखने मिल रहा है. मई महीने में भीषण गर्मी रहने से पारा बढने की संभावना व्यक्त की जा रही है. बार-बार हो रही बेमौसम बारिाश् के कारण सूखे पेड हरेभरे होने से ठंडक महसूस की जा रही थी, लेकिन पिछले सप्ताह से पर्यटननगरी में भीषण गर्मी बढ गई है. विदर्भ के नंदनवन चिखलदरा की ओर पर्यटकों ने मुंह फेरा है. सभी ओर तापमान बढने से विदर्भ के नंदनवन रहने वाले चिखलदरा पर्यटनस्थल को भी इसका झटका लगा है. यहां पर तापमान 34 डिग्री दर्ज किया गया. लोकसभा चुनाव के बाद पर्यटकों की संख्या बढने की संभावना थी, किंतु यहां पर काफी कम पर्यटक आ रहे है. सैलानियों ने भी मुंह फेरने की स्थिति स्थानीय नागरिक अनुभव कर रहे है.

* वृक्ष कटाई चिंता का विषय
चिखलदरा पर्यटन स्थल से सटकर मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प और वन विभाग का विशाल जंगल है. इस जंगल में अवैध तरीके से वृक्ष कटाई हो रही है. जिसके कारण तापमान बढ रहा है, ऐसा कहा जा रहा है.

Related Articles

Back to top button