अन्य

शर्म करो मोदी, शर्म करो

यशोमति, बबलू, जगताप ने लगाए नारे

* ग्रामीण कांगे्रेस का इर्विन चौक पर प्रदर्शन
अमरावती/दि.17- ग्रामीण जिला कांग्रेस ने आज इर्विन चौक पर पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर, जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख, पूर्व विधायक प्रा. वीरेंद्र जगताप तथा अन्य के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन कर शर्म करो मोदी, शर्म करो के नारे बुलंद किए. कांग्रेसजन बाकायदा काला पोस्टर लिए थे. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा के सामने आंदोलन में बडी संख्या में कांग्रेसजन सहभागी हुए. पोस्टर पर लिखा था कि, पुलवामा घटना में इस्तेमाल 300 किलो आर्डीएक्स कहां से आया. ऐसे ही अपने स्वार्थी राजकारण का ग्राफ उंचा करने मोदी ने भारतीय सेना के जवान को मौत के मुंह में धकेला. केंद्र की मोदी सरकार का जाहीर निषेध इस समय किया गया.
आंदोलन में सर्वश्री जिला बैंक अध्यक्ष सुधाकर भारसाकले, प्रकाश काळबांडे, हरिभाऊ मोहड, भैय्यासाहेब मेटकर, संजय वानखडे, सेवादल अध्यक्ष प्रदीप देशमुख,बालासाहेब हिंगणीकर, दयारामजी काळे, छायाताई दंडाले,गिरीश कराले, संजय बेलोकार, राजाभाऊ टवलारकर, ईश्वर बुंदेले , प्रदीप देशमुख योवदा, सुनील गावंडे, प्रवीण हूड, शिवाजी बंड ,अभिजीत देवके,श्रीकांत झोडपे, मनोज गेडाम, नामदेवराव तनपुरे, हरीभाउ मोहोड, महेंद्रसिंग गैहेरवाल, श्रीधर काले, मुकद्दर खा पठाण,सच्चिदानंद बेलसरे, प्रमोद दालू, संदीप आमले, सागर व्यास, विनोद पवार, नितेश वानखडे, हरे राम मालवीय, किशोर देशमुख, डॉ. रवींद्र वाघमारे, सिद्धार्थ बोबडे, भागवत खांडे, राहुल येवले, विलास बोरेकर, दिलीप डाखोरे, विशाल भट्टड, बबलू इनामदार,विठ्ठल सरडे, श्रीकांत बोंडे, अमित गावंडे, वसीम कुरेशी, भूषण कोकाटे, मयूर देशमुख, अमोल जाधव, विजय ढेपे, नरेंद्र हगोणे, प्रकाश डाखोरे, बालासाहेब वानखडे, बिट्टू मंगरोले, समाधान दाहातोंडे, श्रीकृष्ण सगने, विठ्ठलराव इंगले, सुभाष तायडे, भैय्यासाहेब कडू, अविनाश मोहड, अमोल धर्माले, भैय्यासाहेब टेकाडे, विजय देशमुख, रंजीत दालू, अरुण दाते, मोहम्मद साबीर शेख अब्दुल, आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता कडी धूप के बावजूद बडी संख्या में शर्म करो मोदी आंदोलन में सहभागी हुए.

* मोदी को सत्ता से खींचे
मोदी सरकार को अब सत्ता से खींचना जरुरी हो गया है. केंद्र सरकार की अक्षम चूक के कारण देश के 40 जवानों की जान गई. ऐसे सैनिकों के साथ सरकार इस प्रकार करती है तो सही अर्थो में देश की सुरक्षा खतरे में आ जाती है.
– बबलू देशमुख,
जिलाध्यक्ष कांगे्रस

* मोदी को सबक सिखाना जरुरी
सत्यपाल मलिक ने जो आरोप किए है वह देश की सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत चिंताजनक है. अब भी समय नहीं गया है. दुनिया की जान से खेलने वाले मोदी को सबक सिखाना जरुरी है.
– यशोमति ठाकुर,
विधायक, तिवसा

Related Articles

Back to top button