अन्यअमरावतीमहाराष्ट्र

शनि जन्मोत्सव 6 जून को

होगा तडके 6 बजे अभिषेक

अकोला/दि.01– गांधी रोड स्थित प्राचीन शनि मंदिर में अगले गुरुवार 6 जून को शनिदेव जन्मोत्सव मनाया जाएगा. पंडित विशाल शर्मा ने बताया कि वैषाख मास कृष्ण अमावस्या वार गुरुवार को जन्मोत्सव अंतर्गत अनुष्ठान, हवन, अभिषेक और आरती का आयोजन किया गया है. उन्होनें बताया कि सबेरे 6 बजे अभिषेक उपरांत हवन और नवग्रह पूजन होगा. 7 बजे आरती होगी. पूरे दिन मंदिर में दर्शानार्थियों को प्रसाद वितरण होगा. शाम 7 बजे संध्या आरती के समय 56 भोग अर्पण किए जाएगें. उसकी भी प्रसादी वितरीत होगी. रात्री 12 बजे जन्मोत्सव आरती होगी. पंडित विशाल शर्मा ने भक्तों से जन्मोत्सव में सहभागी होने का आवाहन किया है.

 

Back to top button