अन्यअमरावती

150 श्रद्धालुओं की शेगांव साइकिल तीर्थयात्रा 27 को

रविराज देशमुख मित्र परिवार का आयोजन

अमरावती /दि. 25– सुंदरलाल चौक से बुधवार 27 दिसंबर को सुबह 9.30 बजे श्री संत गाडगेबाबा स्वच्छता अभियान इस राष्ट्रीय संदेश को लेकर अमरावती से शेगांव तीर्थयात्रा पर 150 श्रद्धालु साइकिल से रवाना होंगे. भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रविराज देशमुख मित्र परिवार की ओर से मेजर राजेंद्रसिंह बघेल के नेतृत्व में आयोजित तीर्थयात्रा को विधायक तथा भाजपा शहर अध्यक्ष प्रवीण पोटे हरी झंडी दिखाएंगे. 150 श्रद्धालु साइकिल से अमरावती से शेगांव रवाना होंगे.

इस दौरान विधायक पोटे के अलावा पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम साली, शक्तिपीठ के पदाधीश्वर शक्ति महाराज, भाजपा के पूर्व शहर अध्यक्ष किरण पातुरकर, तुषार भारतीय, होमगार्ड केंद्रनायक दीपक राजपूत, किन्नर आखाडा की आम्रपाली चौधरी की उपस्थिति में रही झंडी दिखायी जाएगी. शेगांव साइकिल तीर्थयात्रा में राजेंद्रसिंह बघेल के अलावा चेतन हरणे, पंकज निखार, राहुल पाल, पप्पू पाली, राजू चौधरी, जवाहर पाली, भारत शिंगाडे, प्रदीप बद्रे, हंसराज येंडे, पृथ्वीराज चव्हाण, विक्रमसिंह बघेल, रितिक पाली, विश्वजीतसिंह ठाकुर, ललितसिंह ठाकुर, नरेंद्रसिंह ठाकुर, देवराजसिंह ठाकुर, रणवीरसिंह ठाकुर, रागिनी पुंड, हरिओम महाराज सोनी, श्रीकांत सुगने, अर्जुन टांक आदि शामिल होंगे.

Related Articles

Back to top button