अन्य
शेखर भोयर जनक्रांति मोर्चा को समर्थन देकर हुए शामिल

अमरावती /दि. 13– शिक्षक महासंघ के संस्थापक अध्यक्ष शेखर भोयर ने जुनी पेन्शन जनक्रांति मोर्चा को शिक्षक महासंघ का समर्थन दिया और मोर्चे में शामिल हुए.
जुनी पेन्शन जनक्रांति मोर्चा का समर्थन देकर इस मोर्चे में शामिल होने पर शेखर भोयर ने उपस्थित शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी तथा सरकारी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि, शिक्षक महासंघ जुनी पेन्शन की हर लडाई में शामिल हुई है. जब तक जुनी पेन्शन नहीं मिलती तब तक शिक्षक महासंघ और वे उनकी हर लडाई में साथ रहेंगे.