नागपुर हाईवे पर शिवसेना उबाठा ने किया रास्ता रोको आंदोलन
जालना में हुए लाठीचार्ज का किया तीव्र निषेध
* हाईवे पर लगी वाहनों की लंबी कतारे
* सरकार विरोधी जमकर की गई नारेबाजी
* शिवसैनिकों व पुलिस के बीच हुई हमरी-तुमरी
अमरावती /दि.5– जालना में मराठा आरक्षण की मांग को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन कर रहे मराठा समाज बंधुओं पर पुलिस द्बारा किए गए लाठीचार्ज का निषेध करते हुए शिवसेना उबाठा पार्टी की ओर से अमरावती-नागपुर हाईवे पर रहाटगांव टी-प्वॉईंट पर रास्ता रोको आंदोलन किया गया. इस समय शिवसैनिकों द्बारा सरकार विरोधी नारेबाजी करने के साथ ही पूरे रास्ते का घेराव करते हुए उग्र प्रदर्शन किया गया. जिसके चलते इस टी-प्वॉईंट के तीनों रास्तों पर वाहनों की काफी लंबी कतारे लग गई थी. रास्ते पर डटे आंदोलनकारियों को हटाने के लिए पुलिस जैसे ही हरकत में आयी, तो शिवसैनिकों व पुलिस कर्मियों के बीच कुछ देर के लिए तनाववाली स्थिति भी बन गई. हालांकि इसके बाद गाडगे नगर पुलिस ने सभी आंदोलनकारियों को डिटेन करते हुए हाईवे को वाहनों की आवाजाही के लिए खुला करवाया.
शिवसेना उबाठा के महानगर प्रमुख पराग गुडधे के नेतृत्व में किए गए इस आंदोलन में अमरावती जिला संपर्क प्रमुख सुधीर सूर्यवंशी, जिला प्रमुख सुनील खराटे, मनोज कडू, श्याम देशमुख, पूर्व विधायक धाने पाटिल, महिला आघाडी जिला प्रमुख प्रीति बंड, मनीषा टेंभरे, उपजिला प्रमुख नरेंद्र निर्मल, विधानसभा संगठक नितिन हटवार, आशिष धर्माले, प्रमोद कोहले, उपमहानगर प्रमुख संजय शेटे, सुनील राउत, विजय ठाकरे, अस्लम खान पठान, नाना नागमोते, स्वाती निस्ताने, कांचन ठाकुर, युवा सेना जिला प्रमुख प्रमोद धानोकार, उपजिला प्रमुख वैभव मोहोकार, शिवराज चौधरी, राहुल माटोडे, शरद वानखडे, अतुल सावरकर, विनोद मंडलकर, रोशन प्रजापत, विकास शेलके, डॉ. झुबेर, नंदू काले, बाल्या पीठे, मोहन क्षीरसागर, दिंगबर मानकर, अशोक इसल, योगेश विजयकर, प्रतीक कलसकर, अक्षय तिवारी, शुभ भस्मे, मनोज मोरे, विनोद गभणे, आदित्य ठाकरे आदि सहित पार्टी के अनेकों पदाधिकारियों व शिवसैनिकों ने हिस्सा लिया.