अन्यअमरावतीमहाराष्ट्र

शिव महापुराण आचरण सिखाता है: कैलास महाराज

चांदुर रेल्वे/दि.12– शिव महापुराण आचरण सिखाता है. आचरणशील मनुष्य होगा तो महाशिवपुराण फलित होता है. मनुष्य ने दैनंदिन जीवन में अच्छे विचारों के प्रबोधन का श्रवण करने पर अनुसरण करने पर निश्चित ही धर्म सिद्ध होता है. शास्त्र की तरह आचरणशील रहना, यहीं सच्चा धर्म है, इस आशय का कथन संगीतमय शिवपुराण प्रवक्ता हभप कैलास महाराज आलंदीकर ने किया. चांदुर रेल्वे तहसील के घुईखेड मेें श्री. संत बेंडोजी महाराज संजीवन समाधी समारोह निमित्त आयोजित शिव महापुराण कथा में वे बोल रहे थे. इस दौरान रावसाहेब ठाकरे, ऑर्गनवादक व गायक राजेश लांडगे, तबलावादक रवींद्र करडे, पॅडवादक गौरव क्षार का सहयोग मिला. कथा प्रवचन में सैकडों भक्त उपस्थित थे. इस अवसर पर हरिभाऊ ठाणेकर व डॉ. राजेंद्र ठाकूर की ओर से अन्नदान किया गया. तथा शाम के समय महाआरती का बहुमान डॉ. राजेंद्र ठाकूर व पुष्पा ठाकूर, हरिभाऊ ठाणेकर व नलिनी ठाणेकर परिवार को मिला था. सुबह 5 बजे ध्यान प्रार्थना व पश्चात काकडा आरती हुई. दोपहर 1 से 3 बजे तक महिला भजनी मंडल का कार्यक्रम आयोजित किया है. रविवार को दर्यापुर के ह.भ.प. विष्णु महाराज गावंडे का हरिकीर्तन कार्यक्रम हुआ. शिव महापुराण कथा को सफल बनाने सुनील गिरी, तुषार बनकर, राजेश काकडे, संजू उदयकर, किशोर मेहर, रुखमाबाई ठाणेकर, संदीप दावेदार, पांडुरंग भोयर, संजू चनेकार, अमित वाघमारे, गौरव सहारे, यश मेश्राम, सुनील इंगोले, अमोल कोल्हे, गजानन कोल्हे आदि सहित अन्य प्रयास कर रहे है.

Related Articles

Back to top button