शिवसेना मेरे खून में, ‘मातोश्री’ मेरा दैवत
निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति बंड ने खुद को अब भी बताया समर्पित शिवसैनिक
अमरावती/दि.18– मुझे बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र से शिवसेना उबाठा की टिकट व उम्मीदवारी क्यों नहीं मिली, इस सवाल की गहराई में मुझे नहीं जाना है. क्योंकि कुछ लोगों द्वारा किये गये कट कारस्थान के चलते जो कुछ भी हुआ, उसका निर्णय आगामी 20 नवंबर को होने जा रहे विधानसभा के चुनाव में मतदाताओं द्वारा किया जाएगा. क्योंकि मेरे खून में शिवसेना है और ‘मातोश्री’ मेरे लिए दैवत है. साथ ही मैं आज भी शिवसेना में हूं व कल भी शिवसेना में ही रहूंगी, यह बात सभी को पता है. अत: शिवसेना के प्रति समर्पण भाव रखने वाले पार्टी पदाधिकारियों व मतदाताओं द्वारा मेरे पक्ष में निश्चित तौर पर मतदान किया जाएगा. इस आशय का विश्वास बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड रही प्रीति संजय बंड द्वारा जताया गया है.
अपने चुनाव प्रचार अभियान के संदर्भ में अमरावती मंडल के साथ विशेष तौर पर बातचीत करते हुए प्रीति संजय बंड ने कहा कि, कुछ माह पहले हुए विधानसभा चुनाव के समय उन्होंने महाविकास आघाडी के प्रत्याशी रहने वाले जिले के सांसद बलवंत वानखडे के प्रचार हेतु बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र का जबर्दस्त दौरा किया था एवं मविआ प्रत्याशी बलवंत वानखडे के साथ गांव-गांव जाकर मतदाताओं के बीच प्रचार किया था. जिसकी बदौलत आज उन्हीं मतदाताओं की ओर से उन्हें बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र में जबर्दस्त प्रतिसाद मिल रहा है.
इस बातचीत में शिवसेना उबाठा की बागी प्रत्याशी प्रीति बंड ने यह भी कहा कि, पार्टी द्वारा उन्हें टिकट देने से इंकार किये जाने पर कई लोगों को आश्चर्य हुआ था. लेकिन इसके बावजूद उनके मन में पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे को लेकर कोई भी नाराजगी नहीं है, बल्कि वे तो उनके लिए कुटूंब प्रमुख है. साथ ही प्रीति बंड ने यह भी कहा कि, उन्होंने पार्टी के खिलाफ कोई बगावत नहीं की है, बल्कि बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र मेें जो कुछ भी तानाशाही व मनमानी चल रही है. उसे खत्म करने के लिए वे सर्वसामान्य मतदाताओं के आग्रह पर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड रही है. उनकी लडाई धनशक्ति के खिलाफ है. जिसमें उनके साथ जनशक्ति है और उनकी उम्मीदवारों को सभी जाति व धर्म से वास्ता रखने वाले नागरिकों की ओर से जबर्दस्त समर्थन मिल रहा है.
इसके साथ ही प्रीति संजय बंड ने यह भी कहा कि, हिंदू हृदय सम्राट स्व. बालसाहब ठाकरे के विचारों तथा लोकनेता स्व. संजय बंड के आदर्शों की विरासत को साथ लेकर वे बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के नागरिकों के सहयोग से विधानसभा चुनाव लडने हेतु चुनावी मैदान में उतरी है तथा मतदाताओं के जबर्दस्त समर्थन व उत्साह के चलते उनकी चुनावी निशानी ‘ऑटो रिक्शा’ ने अब बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र में जबर्दस्त रफ्तार पकड ली है तथा यह सफर अब सीधे विधानसभा तक जरुर पहुंचेगा. इसके साथ ही प्रीति बंड का यह भी कहना रहा कि, विधायक निर्वाचित होने के बाद वे बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र का मतदाताओं के आशीर्वाद से आगामी समय में अपेक्षित विकास करेंगी और इसे लेकर बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के नागरिकों के विचारों का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा. साथ ही साथ शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने पर भी पूरा जोर दिया जाएगा और उनके द्वारा हासिल की गई उच्च शिक्षा का प्रतिबिंब बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विकास पर भी दिखाई देगा.