अमरावती/दि.15– श्री साहू हिन्दी पुस्तकालय को 66 वर्ष पूर्ण हुए और इस साल 67 वे वर्ष में पदार्पण हुआ. जिसमें हिन्दी पुस्तकालय में 67 वां स्थापना दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष रवि पंचमलाल साहू ने की तथा प्रमुख अतिथि के तौर पर बाथ्री तेली साहू समाज सेवा समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामचंद्र ठाकुरदास गुप्ता, रवि सेठ पंजाबी, अनिल भोजराज साहू उपस्थित थे.
सर्वप्रथम विद्या की देवी मां सरस्वती का सभी अतिथियों ने पूजन कर दीप प्रज्वलन किया. उसके पश्चात संस्था अध्यक्ष रवि पंचमलाल साहू तथा सत्यप्रकाश गुप्ता के हस्ते बाथ्री तेली साहू समाज सेवा समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामचंद्र ठाकुरदास गुप्ता का शाल श्रीफल व पुष्पगुच्छ प्रदान कर सत्कार किया गया. वहीं अतिथियोें का स्वागत कार्यकारिणी समिति द्बारा पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया गया. कार्यक्रम की प्रस्तावना सहसचिव मुकेश गुप्ता ने रखी. कार्यक्रम के दौरान संस्था उपाध्यक्ष सुनील साहू द्बारा 1958 से 2024 तक पुस्तकालय के कार्यो की समीक्षा कर समाज के जिन पुर्वजों ने पुस्तकालय की स्थापना की. उन्हें याद कर नमन किया गया.
संस्था के संस्थापक तथा पूर्व महासचिव एन.जी. गुप्ता का विगत दिनों वृध्दावस्था के चलते निधन हो गया. जिसमें कार्यक्रम में उपस्थित साहित्य प्रेमियों द्बारा उन्हें दो मिनिट का मौन रखकर भावपूर्ण श्रध्दांजलि अर्पित की गई. कार्यक्रम में रवि साहू, सुनील साहू, सचिव मंटूलाल साहू, मुकेश साहू, विवेक गुप्ता, कामेश साहू, रूपेश साहू, अनिल साहू, मदनलाल नरवरिया सागर, गुप्ता, सुयश गुप्ता, नीरज अहरवार तथा पुस्तकालय के पाठक उपस्थित थे. मिठाई का वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया. कार्यक्रम का संचालन और आभार प्रदर्शन ग्रंथपाल भागीरथ अहरवार ने किया.