अन्य

श्री शिवाजी कृषि महाविद्यालय में वि. दा. सावरकर जयंती

राष्ट्रीय सेवा योजना का आयोजन

अमरावती/ दि.4- स्थानीय श्री शिवाजी कृषि महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में स्वतंत्रता वीर विनायक दामोदर सावरकर की जयंती समारोह का आयोजन किया गया था. समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नंदकिशोर चिखले ने की. प्रा.डॉ. चिखले के हस्ते वि. दा. सावरकर व डॉ. पंजाबराव देशमुख की प्रतिमा का पूजन कर अभिवादन किया गया.
इस अवसर पर प्रा. डॉ. चिखले ने कहा कि, देश को स्वतंत्रता दिलाने के लिए वि. दा. सावरकर ने अथक प्रयास किये. ब्रिटीश सरकार ने उन पर अनेकों अपराध दर्ज किये. वे समाज सुधारक के साथ ही कवि भी थे. उन्होंने राष्ट्र निर्माण के लिए अपना जीवन अर्पित किया और अभिनव भारत तथा हिंदु महासभा की स्थापना की. महाविद्यालय के शिक्षक कर्मचारी व विद्यार्थियों ने भी समारोह के दौरान उनका अभिवादन किया. कार्यक्रम को सफल बनाने प्रा. वसंत गेडाम, डॉ. आरती चोरे, डॉ. दीपक पांडेकर, डॉ. सुलभा सरप ने प्रयास किये.

Related Articles

Back to top button