अन्य

संत बालयोगी गजानन बाबा के 64 वें जन्मोत्सव निमित्त श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ

कल्याण नगर में आयोजन

* प.पू. संत डॉ. संतोषदेवजी महाराज की मधुर वाणी सुनने उमडे हजारों श्रद्धालु
अमरावती/दि.21– शहर के कल्याण नगर स्थित श्री संत बालयोगी गजानन बाबा संस्थान की ओर से परमहंस श्री संत बालयोगी गजानन बाबा के 64 वें जन्मोत्सव निमित्त 21 से 28 नवंबर तक दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ किया गया है. कथावाचक पूज्य शिवधारा आश्रम के पूज्य संत डॉ. संतोषदेवजी महाराज अपनी मधुर वाणी में कथा कर रहे है. हजारों भक्तगण वहां उमड पडे है.
पूज्य शिवधारा आश्रम के संत डॉ. संतोषदेव महाराज की कथा के दौरान दैनंदिन कार्यक्रम अंतर्गत सुबह 6 बजे रामधून, सामुदायिक ध्यान प्रार्थना व आरती, 7 से 8 बजे तक संत गजानन महाराज शेगांव का ग्रंथ पारायण का वाचन अमरावती की विमलाबाई इंगोले मंदिर में करेगी. सुबह 9 से 12 बजे तक संत गजानन महाराज शेगांव का सभामंडप में ग्रंथ पारायण, वाचन अमरावती की अर्चना गुरव करेंगी. दोपहर 12 से 1 बजे तक महिलाओं का भजन, दोपहर 2 से 6 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा तथा शाम 5.30 बजे अतिथियों का सत्कार किया जाएगा. शाम 7 बजे हरिपाठ व रात 8.30 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे.

गुरुवार 21 नवंबर को प्रात: 10 बजे तीर्थ स्थापना की गई एवं शाम 5.30 बजे आरती हो रही है. कल शुक्रवार 22 नवंबर को 5.30 बजे आरती होगी. शनिवार 23 नवंबर को शाम 5.30 बजे आरती, रात 8.30 बजे श्री श्याम सुंदरकांड मंडल, अमरावती का सुंदरकांड का आयोजन किया गया है. रविवार 24 नवंबर को प्रात: 9 से 12 बजे तक भव्य नि:शुल्क रोग निदान शिविर तथा शाम 5.30 बजे आरती होगी. सोमवार 25 नवंबर को दोपहर 2 से 6 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा के पश्चात शाम 5.30 बजे आरती होगी. आरती के यजमान होंगे दै. प्रतिदिन अखबार के संस्थापक संपादक नानक आहूजा तथा मुख्य संपादक प्रवीण आहूजा एवं श्री समर्थ गजानन महाराज मंदिर के अध्यक्ष अजय जगताप आदि अनेक मान्यवर मंगलवार 26 नवंबर की शाम 5.30 बजे अनेक मान्यवरों के हस्ते आरती होगी. बुधवार 27 नवंबर को शाम 5.30 बजे अनेक मान्यवरों के हस्ते आरती होगी. पश्चात शाम 6 बजे सालोरा (तसरे) के श्री संत बालयोगी गजानन बाबा की पालकी का स्वागत तथा पूजन व भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. गुरुवार 28 नवंबर को तडके 5 बजे श्रीजी का दुग्धाभिषेक, श्रीजी के माता-पिता की प्रतिमाओं का पूजन, प्रात: 9 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी. जिसका विशेष आकर्षण होगा. दिंड पथक व घुडसवार, प्रात: 10 बजे श्री संत बालयोगी गजानन बाबा के प्रवेशद्वार का कल्याण नगर चौक में लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया है. प्रात: 11 बजे हभप अक्षयानंद महाराज हरणे आलंदीकर का काल्या का कीर्तन, दोपहर 12 बजे संत दर्शन के अंतर्गत श्री क्षेत्र पिंपलखुटा के समर्थ सद्गुरु संत शंकर महाराज, पुसदा-शिराला के संत रोहित बाबा, श्री क्षेत्र माणिकवाडा के संत नामदेव बाबा की पादुका के दर्शन, संत मुंगसाजी माऊली, वाघोला के संत ऋषिकेश बाबा तथा अमरावती के संत राहुल बाबा की उपस्थिति रहेगी.

Related Articles

Back to top button