अन्य

11 लाख की नोटों से सज रहा श्याम दरबार

बेलपुरा में श्याम प्रेमी जयराज परिवार के घर कीर्तन

* श्री श्याम लखदातार परिवार की दरबार सेवा
अमरावती/दि. 21 – श्री श्याम लखदातार परिवार ने स्थानीय बेलपुरा में आज न केवल श्री श्यामबाबा का भव्य कीर्तन उत्सव रखा है. अपितु उत्साही श्रद्धालुओं ने 11 लाख रुपए की करंसी नोट से अपने श्रद्धास्थान श्यामबाबा का दिव्य दरबार साकार करने का प्रयत्न शुरु कर दिया है. शाम 7 बजे से बाबा की ज्योति जगाने के साथ बेलपुरा में 3 नंबर स्कूल के पास गुणगान खाटू वाले का यह कार्यक्रम प्रारंभ होगा. जिसमें शहर के प्रसिद्ध जसगायक मयंक छांगानी, सुमीत बावरा और रवि ओझा एवं उनकी संगीतमय टीम प्रस्तुती देगी. बाबा भक्तों को श्री श्याम भक्ति में सराबोर करेगी. श्री श्याम प्रेमी जयराज परिवार ने निमंत्रितों से श्री श्याम भजन-कीर्तन, भव्य दरबार, 56 भोग दर्शन का लाभ लेने का आवाहन किया है.

श्री श्याम लखदातार परिवार की ओर से श्याम बाबा का आज 11 लाख नोटों से शृंगार किया जा रहा है. स्कूल नं-3, बेलपुरा निवासी व श्याम प्रेमी जयराज परिवार के निवासस्थान पर रात 8 बजे भजन, कीर्तन का आयोजन किया है. श्री श्याम लखदातार परिवार के अध्यक्ष संजोग तायवाडे इनके नेतृत्व में बाबा का शृंगार होता है. उनके साथ अथर्व विनके, शुभम साहू, साहिल गुप्ता, प्रशान बनपुरे, मिलन बनपुरे, साहिल सरवैया, विपिन गुप्ता, राजू शर्मा, प्रतीक चूडासमा, सुभाष साहू, प्रतीक गुप्ता, अमन जयराज, अक्षय बोबड़े, आकाश पवार, मंगेश शर्मा, विजय चढ़ार, राहुल तायवाड़े, राज गुप्ता, सुमित बावरा, सूरजसिंह ठाकुर, राज ठाकुर, प्रेम तायवाड़े, मयंक चांगनी, मयंक गोहिल, अंकित वाधवा, अक्षय इंगोले आदि सदस्य सहयोग कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button