‘श्याम तेरे भक्तों को तेरा ही सहारा है…’
5 लाख की नोटों से सजा भव्य श्याम दरबार, उमडे दर्शनार्थी
* बेलपुरा में अमन जयराज के घर कीर्तन
* श्री श्याम लखदातार परिवार
अमरावती/दि.22– श्री श्याम लखदातार परिवार ने स्थानीय बेलपुरा में गुरुवार को न केवल श्री श्यामबाबा का भव्य कीर्तन उत्सव रखा गया अपितु उत्साही श्रद्धालुओं ने सवा पांच लाख रुपए की करंसी नोट से अपने श्रद्धास्थान श्यामबाबा का दिव्य दरबार साकार किया. जिसके दर्शन हेतु जयराज के निवास पर शाम 7 बजे से बाबा भक्तों की भीड उमडी. संपूर्ण परिसर श्याम भक्ति में सराबोर हो गया. शहर के प्रसिद्ध जसगायक मयंक छांगानी, सुमीत बावरा और रवि ओझा एवं चांदुर रेलवे की राधिका भूत ने श्याम कीर्तन प्रस्तुत किए. देर रात तक चले कीर्तन का सैकडों भाविकों ने आनंद लिया. झूम-झूम गए. उसी प्रकार थिरककर आनंद व्यक्त किया.
* ज्योत के दर्शनार्थी उमडे
जयराज परिवार के घर श्री श्याम भजन-कीर्तन, भव्य दरबार, सांची ज्योत और 56 भोग का दर्शन लाभ लेने अमरावती और आसपास के नगरों से श्याम भक्त उमडे थे. हर कोई जय श्री श्याम, जय श्री श्याम कर एक-दूसरे का अभिवादन कर रहा था. उस पर प्रसिद्ध जस गायकों ने बाबा श्याम के लोकप्रिय भजनों की झडी लगा दी. जिसमें जिसकी उंगली पे चलता ये संसार है, श्याम तेरे भक्तो को तेरा ही सहारा है, म्हारे मन की बात, जय जय जय बजरंग बली आदि अनेक भजनों का समावेश रहा.
प्रस्तुति को सुंदर संगीत के साथ ने जोरदार बना दिया था. देर रात तक श्रोतागण श्याम भक्ति में तल्लीन रहे. प्रमुख उपस्थति स्थानीय नगर सेविका राधा ताई कुरील, निखिल जी मंत्री, विशाल जी, विजय जी अग्रवाल, नितिन जी अग्रवाल, सचिन जी बत्रा, मुकेश जी छंगानी, सतीश जी श्रीवास सहित श्री श्याम लखदातार परिवार के अध्यक्ष संजोग तायवाडे इनके नेतृत्व में अथर्व विनके, शुभम साहू, साहिल गुप्ता, प्रशान बनपुरे, मिलन बनपुरे, साहिल सरवैया, विपिन गुप्ता, राजू शर्मा, प्रतीक चूडासमा, सुभाष साहू, प्रतीक गुप्ता, अमन जयराज, अक्षय बोबड़े, आकाश पवार, मंगेश शर्मा, विजय चढ़ार, राहुल तायवाड़े, राज गुप्ता, सुमित बावरा, सूरजसिंह ठाकुर, राज ठाकुर, प्रेम तायवाड़े, मयंक चांगनी, मयंक गोहिल, अंकित वाधवा, अक्षय इंगोले आदि की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही.