अन्यअमरावतीमहाराष्ट्र

बहिरम बाबा को भक्त की ओर से चांदी का झूला

यात्रा में पुरूषों की भीड, हंडी की सब्जी को प्रतिसाद

परतवाडा/ दि.1– बहिरम यात्रा में रविवार को यात्रियों की भीड ज्यादा नहीं थी. सायंकाल तक यह भीड रही. भीड में भक्तों की ओर से बहिरम बाबा को चांदी का झूला अर्पित किया. भक्तों की भावना को प्रतिसाद देकर परिवार में बहिरम बाबा की कृपा से झूला हिलने से ऐसा झूला बहिरम बाबा को अर्पित करने की परंपरा आज भी कायम है.

साल का अंतिम दिन यात्रा में बिताने के लिए आए यात्रियों में पुरूषों की संख्या अधिक थी. महिलाओं की अपेक्षा पुरूष अधिक देखने मिले. पुरूषों ने हंडी की सब्जी को अधिक पसंद किया. जिसके कारण होटल में भीड अधिक थी. इस दौरान कुछ लोगों ने हंडी खरीद कर सब्जी बनाई और अस्वाद लिया. जिसके कारण इस सब्जी की खुशबू यात्रा में आ रही थी. अनेक लोगों ने 31 दिसंबर वहीं पर मनाया.

* खरपी से महामार्ग बंद
परतवाडा- बैतूल राष्ट्रीय महामार्ग खरपी से बहिरम तक वाहनों के लिए बंद रखा गया था. इस मार्ग पर यातायात खरबी-करजगांव- कारंजा बहिरममार्ग छोडा गया था.

* वाहनों की जांच
बहिरम मंदिर पर पार्किंग सुबह 11 बजे बंद की गई. परतवाडा पुलिस ने इसके पूर्व शुक्रवार को सायंकाल से ही 6 जगह पर नाकाबंदी की. इस स्थान पर वाहनों की कडी जांच हो रही है.

Related Articles

Back to top button