अन्य

ट्रक में जा रही थी 80 करोड की चांदी

अधिकारियों ने लिया चालक को हिरासत में, आयकर विभाग तलाश रहा मूल मालिक को

* विधानसभा मतदान के पूर्व चुनाव आयोग के पथक की सबसे बडी कार्रवाई

मुंबई/दि.18– महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होने है. इसके लिए पुलिस व चुनाव आयोग के पथक की ओर से राज्य भर में कार्रवाई की जा रही है. अनेक स्थानों पर नकद रकम, सोने, चांदी व दारू की खेप जब्त की जा रही है. मतदान के चार दिन पूर्व मुंबई पुलिस को बडी सफलता मिली है. शुक्रवार की रात वाहनों की जांच के दौरान एक बडे ट्रक में पुलिस को चांदी मिली. बडे तादाद में चांदी देखकर पुलिस वालों के भी होश उड गए. इस चांदी का वजन 8,476 किलोग्राम बताया गया. इस चांदी की बाजार में कीमत 80 करोड रुपये है. यह घटना मानखुर्द पुलिस वाशी चेक नाके पर घटित हुई. जब पथक व्दारा गाडियो की चेकिंग की जा रही थी.

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात मानखुर्द वाशी चेकनाका पोस्ट पर वाहनों की जांच के दौरान एक बडे ट्रक में 8,476 किलो चांदी जा रही थी. जिसकी किमत लगभग 80 करोड रुपये है. इतनी बडी रकम की चांदी देखकर पुलिस वाले भी भौचक्क रह गए. ट्रक में जा रही चांदी को जब्त कर ट्रक ड्राइवर को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने आयकर विभाग व चुनाव आयोग की टीम को घटना स्थल पर बुलाया. अब आयकर विभाग के अधिकारी इस चांदी के मालिक की खोज कर रहें हैं.

चालक को लिया हिरासत में
अधिकारियों ने ट्रक चालक को जांच के लिए अपने ताबे में लिया है. पुलिस ने आयकर विभाग व चुनाव आयोग की टीम को घटना स्थल पर बुलाकर मामला उनके सुपूर्द किया. अब आयकर विभाग के अधिकारी इस चांदी के असल मालिक को ढूंढ रहे हैं. प्राथमिक जांच में चांदी गैरकानूनी होने की जानकारी सामने आयी है. चुनाव में इसका इस्तेमाल होता है क्या? इसकी जांच चुनाव आयोग पथक कर रहा है.

नागपुर में बडी कार्रवाई
नागपुर में अपराध शाखा पुलिस ने बडी कार्रवाई की है. सोने-चांदी डायमंड के गहने और अन्य साहित्य ऐसे लगभग 1 करोड 63 लाख रुपयों का माल जब्त किया गया है. मुंबई से नागपुर में यह पार्सल आया था. इस प्रकरण में 2 आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस को मिली गुप्त जानकारी के आधार पर यह कार्रवाई की गई. इस समय पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी आयकर विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.

जलगांव में साढे 4 करोड का माल जब्त
जलगांव जिले में आचार संहिता क्रियान्वित शुरु रहने के दौरान अभी तक 4 करोड 20 लाख की नकद जब्त की गई है. दस करोड रुपयों से ज्यादा अवैध दारू, मादक द्रव्य सहित अन्य साहित्य जब्त किया गया है. जिले में निजी बसेस, एसटी बसेस के साथ ही अन्य चार पहिया व उम्मीदवारों के राजकीय पदाधिकारियों के वाहनों की जांच की जा रही है.

Related Articles

Back to top button