सिपना अभियांत्रिकी महाविद्यालय को मिला ग्रीन चैम्पियन पुरस्कार
जिलाधिकारी पवनीत कौर ने सराहा
अमरावती/दि.१२-भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय अंतर्गत महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित स्वच्छ व हरित कैम्पस स्पर्धा २०२०-२१ का पुरस्कार अमरावती जिले के सिपना अभियांत्रिकी महाविद्यालय को मिला है. जिलाधिकारी पवनीत कौर के हाथों यह पुरस्कार महाविद्यालय के प्रतिनिधियों को प्रदान किया गया.
जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में निवासी उपजिलाधिकारी डॉ. नितीन व्यवहारे, सूचना तकनीकी विभाग के अरूण रणवीर, मनीष फुलझेले, महात्मा गांधी राष्ट्रीय शिक्षा परिषद के विशेषज्ञ मार्गदर्शक डॉ. महेश चोपडे, मनोज परमार, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एस.एम. खेरडे, डीन डॉ.पी.आर. मालासाने, प्रा.वाय.एस. खांडेकर,नेचर क्लब प्रमुख डॉ. के.वी. पवार, एनएसएस प्रमुख डॉ. वाय.एच. गुल्हाने आदि अधिकारी मौजूद थे.
जिलाधिकारी पवनीत कौर ने कहा कि बेहतर व स्वस्थ समाज की निर्मिती के लिए सफाई को प्राथमिकता देनी चाहिए. स्वच्छता ही सेवा है. इस सेवा की महत्ता महाविद्यालय ने समझी है. यह पुरस्कार महाविद्यालय के प्राचार्य, प्राध्यापक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी, छात्रों और सफाई कर्मचारियों के श्रम की फलश्रृति है.
डॉ.चोपडे ने बतलाया कि महाविद्यालय के स्वच्छता समिति ने महाविद्यालय परिसर, कक्षा कमरे, बगीचे, जल प्रबंधन, घनकचरा प्रबंधन, पॉलीथीन मुक्त कैम्पस, सौर उर्जा प्रबंधन के अलावा कैम्पस परिसर में पौंधारोपण कर उसे हराभरा बनाने का प्रयास किया है. इन सभी पहलूओं को देखते हुए महाविद्यालय को यह पुरस्कार मिला है.