अन्य

‘बहन’ तुम केवल हिम्मत करों पुलिस थाने में ‘सखी डेस्क’ सहायता के लिए

पुलिस थाने में महिलाओं की शिकायत सुनने को प्रधानता

अमरावती/ दि. 20– सामान्य व्यक्ति पुलिस थाने की सीढी चढने के लिए घबराता है. वह मानसिक दबाव में आता है और उसमें शिकायतकर्ता महिला हो तो वह काफी दबाव में रहती है. अब पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने के समय महिला दबाव में न आए इसके लिए पुलिस थाने में खासतौर पर महिलाओं के लिए निर्माण किया गया ‘सखी डेस्क’ काफी उपयोगी साबित होगा.
जिले के पुलिस थाने में महिला सहायता कक्ष सुविधा उपलब्ध की जायेगी. अब शासन ने इसके लिए निधि उपलब्ध कराने की योजना को बल मिला है. अन्याय के खिलाफ महिला दबाव में न आते हुए शिकायत दर्ज कराए. इसके लिए ‘सखी डेस्क’ यह सुविधा पुलिस थाने में उपलब्ध है. पुलिस थाने में महिला कर्मचारी शिकायतकर्ता महिला का समुपदेशन भी करती है. पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल ने अधिनस्थ यंत्रणा को निर्देश दिए है. हर पुलिस थाने में महिला शिकायतकर्ता के लिए ‘सखी डेस्क’ कार्यरत रहेगा. ‘सखी डेस्क’ पर कार्यरत महिला कर्मचारी शिकायतकर्ता महिला की समस्या जानने के बाद आगे की कार्रवाई करेंगी. केेंद्र सरकार की ओर से निर्भय निधि के माध्यम से हर पुलिस थाने में निधि उपलब्ध कराई गई है. इस ही निधि से कक्ष में सुविधा निर्माण की जायेगी.

* महिलाओं के प्रति सम्मान
ग्रामीण भागों के कुछ पुलिस थानों में महिलाओं के लिए सम्मान देखा गया. धारणी पुलिस थाने में शिकायतकर्ता महिला को सम्मानपूर्वक बिठाकर पारिवारिक शिकायत दर्ज करने में देखा गया. इतना ही नहीं तो बलात्कार पीडित महिला की शिकायत महिला पुलिस अधिकारी ने सुनकर अपराध दर्ज किया. चिखलदरा पुलिस थाने में शिकायत देने आयी महिला की शिकायत महिला पुलिस ने दर्ज की. पारिवारिक प्रताडना की शिकायत दर्ज करने से पहले महिला सेल के बारे में जानकारी दी गई.

* महिला को सम्मान मिलने के लिए
– महिला सहायता कक्ष- राज्य के सभी पुलिस थाने में ‘सखी डेस्क’ यह योजना शुरू की गई है. अब इसमें सुधार लाने के लिए 1 से 10 लाख रूपए की निधि उपलब्ध कराई गई है.
-दामिनी पथक – स्कूल महाविद्यालय परिसर में रोडरोमियों जैसे आवारा लडकों को सबक सिखाने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस थाने में दामिनी पथक कार्यान्वित किया गया है.

* महिला का सम्मान
पुलिस थाने में आनेवाली हर महिलाओं की शिकायत अच्छे से सुनी जाती है. उस दौरान महिलाओंं का समुपदेशन भी किया जाता है. ऐसे निर्देश दिए गए है.
– अविनाश बारगल
पुलिस अधीक्षक, अमरावती

 

Related Articles

Back to top button