अमरावती प्रतिनिधि/दि.६ – वाल्मिकी रामायण के रचयिता महर्षी वाल्मिकी की जयंती के अवसर पर स्थानीय युवा स्वाभिमानी पार्टी कार्यालय में समाज सेवकों का सत्कार किया गया. यह आयोजन सांसद व विधायक कार्यालय सचिव उमेश ढोणे द्वारा आयोजित किया गया था. सर्वप्रथम महर्षी वाल्मिकी की प्रतिमा का पूजन कर कार्यालयीन सचिव उमेश ढोणे ने प्रास्ताविक किया. जिसमें उन्होंने कहा कि महर्षी वाल्मिकी ने वाल्मिकी रामायण इस महाकाव्य की रचना कर समाज निमार्ण का महान कार्य किया है. महर्षी वाल्मिकी के तत्वावनुसार जो गुरु शिष्य परंपरा बताई है. उसका समाज ने आत्मसात कर अपना जीवन समृद्ध व सुखमय करें ऐसा उन्होंने अपने प्रस्ताविक में कहा.
इस अवसर पर समाज सेवकों का सत्कार किया गया. जिसमें एकनाथ वावरे, प्रकाश दंदे, गणेश गायकवाड, अजय बोबडे, संतोष कोलटक्के, आकाश राजगुरे, का सत्कार कार्यालयीन सचिव उमेश बोंडे ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया. इस समय आनंद भोयर, दीपक तायडे, संतोष कोलटके, शुभम चौधरी उपस्थित थे. कार्यक्रम का आयोजन सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन कर किया गया था. जिसमें कम संख्या में भाविक उपस्थित थे.