अन्यमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

समृद्धि से सोलर ग्रीड की बैटरियां चोरी

महामार्ग पर रात के समय छाया अंधेरा

छ. संभाजी नगर/दि.25 – नागपुर-मुंबई समृद्धि एक्सप्रेस वे के छत्रपति संभाजी नगर जिले से होकर गुजरने वाले रास्ते से मंडी स्थित सोलर ऑफ ग्रीड सिस्टिम की करीब 2 लाख रुपए मूल्य वाली बैटरियां चोरी चली गई है. जिसके चलते समृद्धि एक्सप्रेस वे के पुल पर लगाए गए बल्ब बंद पड गए है और रात के समय इस परिसर से होकर गुजरने वाले महामार्ग पर अंधेरा छाया रहता है. जिसके चलते इस महामार्ग पर सडक हादसे घटित होने का खतरा और भी अधिक बढ गया है.
बता दें कि, समृद्धि महामार्ग पर कुल 50 पुल है. इन पुलों पर रात के समय आना-जाना करने वाले वाहन चालकों को पर्याप्त प्रकाश उपलब्ध हो, इस हेतु सोलर ग्रीड सिस्टिम के जरिए लाईट लगाए गए है. जिस पर करीब 8 लाख रुपए का खर्च आता है और करीब 4 करोड रुपए का खर्च करते हुए समृद्धि महामार्ग पर लाइट लगाए गए है. जिसके तहत छ. संभाजी नगर से धुलिया के बीच मंडी परिसर से होकर गुजरने वाले समृद्धि महामार्ग पर बैटरी वाला सोलर सिस्टिम लगाया गया है. जिसकी कीमत 2 लाख रुपए है. परंतु मंडी परिसर में लगाई गई सोलर बैटरी को आज्ञात चोरों ने चूरा लिया है.

 

Related Articles

Back to top button