* वोटिंग दौरान अनेक गांवों में दौरा
अमरावती/दि.21– जिले की 8 विधानसभा सीटों हेतु 20 नवंबर को मतदान अमूमन शांतिपूर्ण रुप से संपन्न हुआ. कहीं भी कानून और व्यवस्था को चैलेंज नहीं किया गया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद बुधवार सबेरे ही खल्लार पहुंच गए थे. उन्होंने वहां पहुंचकर परिस्थिति की जानकारी ली. दो दिन पहले की घटना का मतदान के समय कोई प्रभाव नहीं दिखाई दिया.
एसपी ने दर्यापुर, अंजनगांव सुर्जी, अचलपुर, पथ्रोट, दत्तापुर, चांदुर रेलवे, खोलापुर होते हुए सीधे मेलघाट के दुर्गम भागों में पहुंचकर मतदान केंद्रों के सुरक्षा इंतजाम देखे. वहां थाना प्रभारीयों को निर्देश दिए. वे सबेरे से लेकर शाम 7 बजे तक वोटिंग पर वॉच के लिए ऑन रोड रहे.
उल्लेखनीय है कि, दो रोज पहले सांसद रही नवनीत राणा की शिकायत पर विशेष समाज के कुछ लोगों के विरुद्ध खल्लार में अपराध दर्ज किया गया था. पूर्व सांसद ने आरोप लगाया था कि, उनकी सभा में हंगामा कर उन पर हमले की कोशिश की गई. प्रत्युत्तर में नवनीत राणा और उनके कुछ कार्यकर्ताओं पर भी केस दर्ज किए गए हैं. दूसरी ओर महायुति के उम्मीदवार प्रताप अडसड की बहन अर्चना रोठे पर धामणगांव रेलवे के सातेफल में अज्ञात ने चाकू से हमला किया था. जिसमें अज्ञात लोगों के विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया है. इन घटनाओं की वजह से एसपी विशाल आनंद ने खल्लार और धामणगांव रेलवे के कुछ गांवों का स्वयं प्रत्यक्ष अवलोकन किया. उल्लेखनीय है कि, देहातो में 1917 बूथ रहे. उसी प्रकार बंदोबस्त के लिए नागपुर से 310, अमरावती आयुक्तालय से 171 पुलिस अंमलदार और मध्य प्रदेश से 1500 होमगार्डस्, अमरावती से 250 होमगार्डस् पुलिस की सहायता बूथों पर तैनात किए गए थे.