प्रतिनिधि/ दि.२५ नांदगांव खंडेश्वर- नाफेड व्दारा कपास खरीदी में जानबुझकर ढिल दी जा रही है. काफी धिमी गति से मोजमाप शुरु है. इस काम को तेजी से बढाया जाए अन्यथा तीव्र आंदोलन छेडा जाएगा, ऐसी चेतावनी युवा सेना के जिला प्रमुख प्रकाश मारोडकर ने तहसीलदार को ज्ञापन के माध्यम से दी थी. इसे गंभीरता से लेते हुए नये पदासिन हुए तहसीलदार पियुष चिवंदे ने कपास खरीदी केंद्र का मुआयना कर खरीदी में गति लाने के निर्देश दिये. स्थानीय जैन इंडस्ट्रीज में नाफेड व्दारा कपास खरीदी पिछले माहभर से शुुरु की है. कुछ दिन पहले रोजाना ८० से अधिक गाडियों का मोजमाप किया जाता था. इस समय कपास में खरीदी गे्रड लगाकर कटनी ले रहे है, ऐसी किसानों की शिकायत पर वह कटनी बंद की गई तबसे खरीदी की गति काफी धिमी गति से शुरु की गई. अब रोजाना से ३० गाडी का मोजमाप किया जाता है, दूसरी तरफ नाफेड में पंजीयन कराने वाले किसानों का कपास ३० जुलाई तक खरीदने के आदेश है, जिसके कारण सैकडों किसानों के कपास की खरीदी नहीं होगी, इस वजह से दो दिन पूर्व युवा सेना के प्रकाश मारोडकर ने ज्ञापन सौंपकर कपास खरीदी की गति तेज करें, अन्यथा आंदोलन करने की चेतावनी दी. इसे गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार पियुष चिवंदे ने कपास खरीदी केंद्र का मुआयना किया और तेजी से खरीदी करने के निर्देश दिये. इस समय युवा सेना के प्रकाश मारोडकर, नायब तहसीलदार मोरे, सहायक निबंधक धवने व अन्य किसान उपस्थित थे.