अन्य

तेजरफ्तार कार पुल के सुरक्षा दीवार से टकराई, दो की मौत

बुलढाणा जिले की घटना, एक घायल

बुलढाणा/दि.15– तेजरफ्तार से दौड रही कार पुल के सुरक्षा दीवार से टकराने के कारण दो लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई तथा एक गंभीर रुप से घायल हो गया. यह घटना 13 नवंबर की रात घटित हुई. मृतकों के नाम लोणार तहसील के किन्ही ग्राम निवासी यश म्हस्के (20) और वर्दडी खुर्द ग्राम निवासी प्रेम जालिंदर खरात (22) है.
जानकारी के मुताबिक वर्दडी खुर्द निवासी तीन युवक मलकापुर पांग्रा, दुसरबीड मार्ग से कार क्रमांक एमएच 21-एएक्स-0948 से आ रहे थे. तब तेज रफ्तार से दौड रही कार पुल के सुरक्षा दीवार से टकराई. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि, कार में सवार यश म्हस्के और प्रेम खरात की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई तथा रितेश संजय मोरे (24) नामक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. इस हादसे में कार चकनाचूर हो गई. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही गांव के कुछ नागरीक सहायता के लिए दौडे. किनगांव राजा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जख्मी को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती किया. उसकी हालत गंभीर रहने से उसे जालना के निजी अस्पताल में रेफर किया गया है. किनगांव राजा पुलिस स्टेशन को अब तक इस घटना की शिकायत नहीं की गई है.

Back to top button