तेज रफ्तार दुपहिया ट्रक से टकराई, तीन की मौत

गडचिरोली /दि.10– तेज रफ्तार दुपहिया की सामने से आ रहे ट्रक के साथ आमने-सामने की भिडंत हो जाने के चलते दुपहिया पर सवार तीन युवकों की मौत पर ही मौत हो गई. यह हादसा मंगलवार की रात 8 से 9 बजे के आसपास गडचिरोली-चंद्रपुर मार्ग पर मुरखडा गांव के निकट घटित हुआ. इस हादसे में अक्षय दशरथ पेंदाम (23), अजित रघु सडमेक (23) व अमोल अशोक अर्का (20, सभी गोविंदगांव निवासी) की मौत हुई है.
जानकारी के मुताबिक आपस में रिश्तेदार रहने वाले तीनों ही युवक हाल ही में खरीदे गये नये दुपहिया वाहन पर सवार होकर गडचिरोली की ओर आ रहे थे, तभी अपनी दुपहिया विपरित दिशा से आ रहे ट्रक से जा टकराई, यह हादसा इतना भीषण था कि, दुपहिया पर सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दुपहिया वाहन के भी दो टूकडे हो गये.

Back to top button