अमरावती/दि.23– संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के मानसशास्त्र विभाग इंदिराबाई मेघे महिला महाविद्यालय, जिला सामान्य अस्पताल व महात्मा फुले महाविद्यालय, अमरावती के संयुक्त तत्वावधान में वैश्विक आत्महत्या प्रतिबंध दिन के अवसर पर 10 से 16 अक्तूबर दौरान आत्महत्या प्रतिबंध सप्ताह निमित्त से विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर विविध महाविद्यालय के विद्यार्थी व प्राध्यापक उपस्थित थे. आहार विशेषज्ञ डॉ. अमोल गुल्हाने, मानसशास्त्रज्ञ देशमुख, आरएसओ भावना पुरोहित, हेडाउ तथा विद्यापीठ के मानसशास्त्र विभाग की वनिता राउत ने मार्गदर्शन किया. जिला शल्य चिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले ने अध्यक्षीय भाषण में आत्महत्या प्रतिबंधक दिन का महत्व बताया.
महात्मा फुले महाविद्यालय में दूसरा उपक्रम हाथ में लिया गया. कार्यक्रम में आत्महत्या प्रतिबंधात्मक उपाय योजना इस विषय पर कार्यशाला ली गई. कार्यशाला में प्रमुख वक्ता प्रा. उज्वला गोडबोले ने आंतरक्रिया के माध्यम से संवाद साधा. अध्यक्षस्थान पर महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ. मीनल ठाकरे, प्रमुख अतिथी के रूप में इंदिराबाई मेघे महिला महाविद्यालय की मानसशास्त्र विभाग प्रमुख डॉ. नेहा हिरूलकर थी. कार्यशाला के उद्घाटन शासकीय विदर्भ ज्ञान विज्ञान संस्था के मानसशास्त्र विभाग प्रमुख डॉ. राहुल बर्वे ने किया.