अन्यअमरावतीमहाराष्ट्रविदर्भ

ट्रक चालकों की हडताल से एसटी बसेस का यातायात प्रभावित

डेढ लाख यात्री हुए परेशान

* मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ की बस फेरियां रद्द

नागपुर/दि. 2– नए मोटार वाहन कानून का विरोध दर्शाते हुए ट्रक चालकों ने शहर के बाहर के मार्गो पर अपने ट्रक खडे कर आंदोलन शुरु किया रहने से उपराजधानी को जोडने वाले वर्धा, यवतमाल, चंद्रपुर, अमरावती और भंडारा मार्ग का यातायात प्रभावित हुआ. राज्य के विविध गांव जाने वाले तथा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ जाने वाली बस फेरियां रद्द की गई. परिणामस्वरुप एसटी में सफर कर रहे करीबन डेढ लाख यात्रियों को बेवजह परेशानी का सामना करना पडा.

* वर्धा, यवतमाल, अमरावती, चंद्रपुर और भंडारा मार्ग प्रभावित

ट्रक चालक लापरवाही से वाहन चलाते हैं. सडक पर चलने वाले व्यक्ति अथवा वाहनों को टक्कर मारने के बाद उसे वैसे ही जख्मी अवस्था में छोडकर भाग जाते हैं. ऐसे लापरवाह ट्रक चालकों पर लगाम कसने के लिए सरकार ने नया कानून लागू किया है. इस कानून के कारण ट्रक चालकों में दशहत निर्माण हुई है. इस कारण ट्रक चालक, ट्रांसपोर्टर्स ने विरोध प्रदर्शित करने के लिए विविध मार्गो पर सोमवार से आंदोलन शुरु किया है. इस कारण वर्धा, यवतमाल, अमरावती,चंद्रपुर और भंडारा मार्ग पर भी एसटी सेवा प्रभावित हुई है. इतना ही नहीं बल्कि नागपुर से मध्य प्रदेश की तरफ जाने वाली छिंदवाडा, शिवनी, इंदौर, नारायणवार पिपला, नागपुर से लालबर्रा, राजनंदगांव, गोंदिया मार्ग की बस फेरियां रद्द की गई. इस कारण विविध गांव जाने वाले तथा उस गांव से नागपुर आनेवाले करीबन डेढ लाख यात्रियों को परेशानी का सामना करना पडा. बस से नागपुर उपचार के लिए आनेवाले अनेक यात्रियों का भी इसमें समावेश था. रास्ता रोको की कल्पना न रहने से सफर के लिए निकले लोगों में से जिन्हें काफी महत्वपूर्ण काम था ऐसो में कुछ लोग दुपहिया वाहन से बाहरगांव रवाना हुए. किसी ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर ट्रेन पकडी, तो कुछ लोग घर वापस लौट गए.

* डिपो से रद्द हुई बस फेरियां
– गणेशपेठ – 2540 किमी की 16 फेरियां रद्द
– वर्धमाननगर – 960 किमी की 8 फेरियां रद्द
– घाटरोड – 3589 किमी की 46 फेरी रद्द
– इमामवाडा – 776 किमी की 6 फेरी रद्द
– उमरेड – 1550 किमी की 16 फेरी रद्द
– कोटोल- 575 किमी की 4 फेरी रद्द
– सावनेर – 364 किमी की 7 फेरी रद्द

Related Articles

Back to top button