राज्य भर में विधानसभा चुनाव की वजह से एसटी यातायात पर असर
अधिकांश बस स्थानाकों पर बस उपलब्ध न होने पर यात्रियों को परेशानी
मुंबई/दि.22– बुधवार को राज्य भर में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए. 19 और 20 नवंबर को चुनाव आयोग की मांग के अनुसार राज्य की लगभग 8,987 बस कर्मचारियों के लिए मांगी गई थी. इन बसों का इस्तेमाल मत पेटियों को पहुंचाने के लिए किया गया. जिसका असर यातायात पर हुआ और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पडा.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ बस स्थानकों पर बस उपलब्ध न रहने से यात्रियों को इंतजार करते हुए देखा गया. विदर्भ, मराठवाडा के बस स्थानक पूर्णतः बंद कर दिए जाने पर बस स्थानक से मतदान करने के लिए अपने गांव जाने वाले मतदाताओं का हाल हुआ. विधानसभा का चुनाव बुधवार को हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. चुनाव की दृष्टि से पिछले सप्ताह भर से सभी यंत्रणा कार्यान्वित हुई. साथ ही चुनाव आयोग ने मतपेटियां पहुंचाने के लिए एसटी महामंडल से 8,987 बसों की मांग की थी. उसी के अनुसार चुनाव आयोग को महामंडल की ओर से बसें उपलब्ध करवाई गई. चुनाव में चुनाव आयोग को एसटी महामंडल व्दारा मदद की गई. वही दूसरी ओर बस उपलब्ध न होने पर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पडा.
बस स्थानकों पर लगाए गए फलक
राज्य के अधिकांश बस स्थानकों पर चुनाव के लिए एसटी बस का इस्तेमाल किए जाने पर 19 और 20 नवंबर को बस सेवा बंद रहेंगी. जिसमें यात्री सहकार्य करें. इस तरह के फलक लगाए गए थे. बस स्थानक के पूछताछ केंद्र पर भी यात्रियों व्दारा पूछने पर बस उपलब्ध नहीं ऐसा कहा गया. कुछ लोगों ने सूचना फलक का फोटो निकालकर सोशल मीडिया पर भी वायरल किया.