दर्यापुर में एसटी कर्मी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
साई नगर परिसर की घटना

दर्यापुर /दि.15– शहर के साई नगर निवासी एसटी महामंडल के कर्मचारी ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना बुधवार 14 मई को सुबह उजागर हुई. इस घटना की जानकारी शहर में फैलते ही रिश्तेदार और नागरिकों की घटनास्थल पर भारी भीड जमा हो गई थी. खुदकुशी करने वाले कर्मचारी का नाम किशोर प्रल्हादराव भारती (46) है.
जानकारी के मुताबिक किशोर भारती एसटी महामंडल के अमरावती शहर के तपोवन की कार्यशाला में मैकेनिकल के रुप में कार्यरत था. उसका 14 साल का बेटा पिछले तीन साल से कैंसर से पीडित है. बेटे के उपचार के खर्च के कारण वह आर्थिक दुविधा में और तनाव में था, ऐसा रिश्तेदारों ने कहा. पुलिस सूत्रों के मुताबिक किशोर ने अपने घर की पहली मंजिल के कमरे में रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना की जानकारी मिलते ही दर्यापुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा किया. पोस्टमार्टम के बाद बुधवार को दोपहर में मृतक किशोर भारती का हिंदू स्मशान भूमि में शोकाकुल वातावरण में अंतिम संस्कार किया गया. वह अपने पीछे माता, पत्नी, एक बेटा, एक बेटी, बहन का भरापूरा परिवार छोड गये है.