चांदुर बाजार/दि. 11– तरोडा-चांदुर बाजार मार्ग पर बस सेवा शुरु करने की मांग तहसील के विद्यार्थियों ने की है.
तरोडा के विद्यार्थी चांदुर बाजार की शाला व महाविद्यालयों में शिक्षा प्राप्त करने के लिए हर दिन जाते है. इसके लिए हर दिन चांदुर बाजार आवाजाही करनी पडती है. लेकिन तरोडा से चांदुर बाजार आवागमन के लिए कोई भी वाहन सुविधा उपलब्ध न रहने से विद्यार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पडता है. इस कारण उनका शैक्षणिक नुकसान भी होता है. विद्यार्थियों का शैक्षणिक नुकसान टालने के लिए तत्काल तरोडा से चांदुर बाजार तक सुबह 7 बजे, दोपहर 12 बजे व और शाम 5 बजे नियमित बस सेवा शुरु करने की मांग स्थानीय विद्यार्थियों ने की है.