राज्य के कॉलेजों का जल्द होगा ऑडिट
उच्च व तंत्र शिक्षा विभाग ने बनाया सीए पैनल
मुंबई/दि.12 – राज्य के सभी महाविद्यालयों का बहुत जल्द शैक्षणिक व प्रशासकीय लेखा परीक्षण यानि ऑडिट किया जाएगा. जिसके लिए राज्य के उच्च व तंत्र शिक्षा विभाग द्बारा सनदी लेखापालों यानि चार्टर्ड अकाउंटंटस का पैनल तैयार किया गया है. इस पैनल हेतु मुंबई की 3 सीए संस्थाओं का चयन किया गया है. जिसके चलते अब राज्य के सभी महाविद्यालयों व विद्यापीठों का कामकाज अब और अधिक पारदर्शक होगा, ऐसा विश्वास जताया जा रहा है.
बता दें कि, सार्वजनिक विद्यापीठ कानून के मुताबिक सभी महाविद्यालयों का प्रत्येक 3 वर्ष में शैक्षणिक व प्रशासकीय लेखा परीक्षण करने का प्रावधान है. जिसके बारे में महाविद्यालय में पढने वाले विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को भी जानकारी दी जानी चाहिए. परंतु अब तक इस ऑडिट की ओर अक्सर ही अनदेखी की जाती थी. जिसकी तरफ ध्यान जाने पर राज्य के उच्च व तंत्र शिक्षा विभाग ने अब इस ऑडिट को अनिवार्य करने के बारे में कदम उठाने शुरु किए है. जिसके लिए चार्टर्ड अकाउंटंटस का एक पैनल भी बनाया गया है. जिसके जरिए राज्य के सभी विद्यापीठों व महाविद्यालयों के कामकाज पर नजर रखी जाएगी.