अन्यमहाराष्ट्र

अंतरजातीय विवाह समिति के निर्णय पर राज्य सरकार अटल

महिला- बाल विकास मंत्री मंगलप्रभात लोढा की जानकारी

मुंबई/ दि. 14– आंतरधर्मीय विवाह संबंध में स्थापित की गई समिति के निर्णय पर राज्य शासन अटल है तथा किसी भी स्थिति में इस संबंध में आदेश पीछे नहीं लेगा. ऐसा महिला बालविकास मंत्री मंगलप्रभात लोढा ने सोमवार को स्पष्ट किया. इस संबंध में शासन निर्णय किसी भी अंतरजातीय विवाह पर अंकुश नहीं लगायेगा. फिर ऐसे विवाह के कारण संबंधित वधू और उसके परिवार में निर्माण होनेवाली समस्याओं को कम करने के लिए यह समिति काम करेगी. ऐसा भी उन्होंने कहा. आंतरजातीय विवाह किए जाने से अनेक बार लडकियों को उनके माता-पिता से खिलाफ होना पडता है. इसके लिए संबंधित वधु को सहारा देने के लिए यह समिति सेवा के रूप में कार्य करेगी. यह शासन निर्णय में किसी भी प्रकार समाज में दुरी निर्माण करने का प्रयास नही है. बल्कि दो समाज को जोडने का काम यह समिति के माध्यम से किया जायेगा. इस आदेश को और समिति का विरोध करनेवाले पहले बचाएऔर उसके बाद विरोध करे, ऐसी सलाह मंत्री लोढा ने विरोधको को दी.

Back to top button