अन्य

राज्यस्तरीय धनगर समाज उपवधू वर परिचय सम्मेलन 8 जनवरी को

अमरावती-दि.10 हाल ही में राज्यस्तरीय धनगर समाज उपवधू वर परिचय सम्मेलन आयोजन समिति की बैठक हाल ही में न्यू कॉलोनी के अहिल्या स्मृति भवन हुई. बैठक में तय किये गए अनुसार राज्यस्तरीय धनगर समाज उपवधू वर परिचय सम्मेलन का आयोजन रविवार 8 जनवरी 2023 को सुबह 11 बजे संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में किया गया है. इस समय मंगल योग परिचय पुस्तिका का प्रकाशन होगा. समाज बंधुओं से उप वधुवर का परिचय पत्र रंगीन फोटो सहित आयोजन समिति में प्रत्यक्ष या अहिल्या स्मृति भवन के पोस्टबॉक्स में 8 दिसंबर 2022 तक भेजने का आवाहन समिति द्वारा किया गया है.
बैठक में सम्मेलन के संयोजक ज्ञानेश्वर ढोमने, काशिनाथ फुटाणे, राजू डांगे, अशोक इसल, अरुण बांबल, रमेश ढवले, वासुदेव पाठक, नामदेव खैरकर, महादेव रोकडे, संजय ढाले, जनार्दन घुरडे, मनोहर पुणसे, प्रकाश वाढे, सतीश तिडके, रामराव घोडसकर महाराज, संजय ढाले, डॉ. अशोक पातुर्डे, छबु मातकर, शारदा ढोमणे, अर्चना तालन, सुुनंदा पाठक, वर्षा मोहोड, कविता वाढे, जयश्री वाघ, ज्योती ढाले आदि उपस्थित थे.

Back to top button