राज्य अध्यक्ष केतन शाह व राज्य सचिव प्रवीण पारख कल अमरावती में
भारतीय जैन संघटना अमरावती का आयोजन
* विभागीय व जिला गांव पदाधिकारियों का होगा चयन
* जैन छात्रालय में संपन्न होगी सभा
अमरावती/दि.13– भारतीय जैन संघटना महाराष्ट्र राज्य के वर्ष 2025 – 2026 के लिए नवनियुक्त राज्य अध्यक्ष केतन जी शाह (सोलापुर) एवं राज्य सचिव प्रवीणजी पारख (संभाजी नगर) का विदर्भ दौरा अंतर्गत अमरावती जिले की सभा गुरुवार दिनांक 14 नवम्बर 2024 को अमरावती के स्थानीय जैन छात्रालय, मालटेकड़ी रोड, बस स्टैंड के बाजू में अमरावती मं सुबह 11 बजे आयोजित की गई हैं. राज्य प्रमुख का यह दौरा उनके आगामी 2 वर्ष के कार्यकाल के लिए यह प्रथम चरण हैं. उनके साथ वर्तमान राज्य कार्यकारिणी उपाध्यक्ष महेंद्र मंडलेचा (चंद्रपुर) व रत्नाकर महाजन (हिंगोली) का भी आगमन होंगा व साथ ही राज्य कार्यकारिणी में अमरावती के संजय आचलिया, ऋषभ बरडिया परतवाड़ा भी होंगे. मान्यवरों के इस दौरे में अमरावती में विशेष पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुदर्शन जैन व पूर्व राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप रुनवाल के साथ पूर्व व मौजूदा राज्य, विभागिय, जिल्हा गांव, शहर, महिला, पुरुष सभी पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं से मिलना, नए युवाओं को संगठन से जुड़ने प्रेरित करना, जैन समाज की अन्य सभी संस्था के कार्यकर्ता के स्थान मिलना के साथ साथ नए प्रोग्राम्स कैलेंडर बनाने हेतु समाज के हर वर्ग से चर्चा, जानकारी, जरूरतें, समस्या समझने समाधान हेतु सभी को आमंत्रित किया गया हैं. दौरे का निचोड़ का राष्ट्रीय अधिवेशन में चर्चा कर उसकी रूपरेखा तैयार कर सभी के सम्मुख रखना हैं. दिनांक 30 नवंबर और 1 दिसंबर 2024 को पुणे में बीजेएस का राष्ट्रीय अधिवेशन होने जा रहा हैं, जिसमें देश के जैन समाज व बीजेएस के महानुभाव महिला-पुरुष बड़ी संख्या मे हिस्सा लेंगे. मान्यवर इस राष्ट्रीय अधिवेशन की जानकारी व सभी को निमंत्रण भी देंगे. उपरोक्त के साथ इस दौरे का एक और उद्देश्य हैं की आने वाले 2 वषार्ें के लिए गांव, शहर, विभागीय स्तर से लेकर राज्य राज्य स्तर नये पदाधिकारीयों हेतु योग्य कार्यकर्ताओं में से खोज करना व उन्हें इस आंदोलन के लिए आगे बढ़ना हैं. तो सभी नये पदाधिकारियों की नियुक्तियां भी होने की सम्भावना हैं. प्रथम समाज बंधुओं, कार्यकर्ताओं को जानकारी देना उनके के विचार जानना, समझाना और उनका समाधान देंगे. इस सभा में समस्त जिले के समाज बंधु, भारतीय जैन संघटना अमरावती जिले के पूर्व व विद्यमान व भविष्य में जो संघठन से जुड़कर कार्य करने उत्सुक हैं ऐसे कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या मं अपने मित्रों के साथ उपस्थित रहने का आह्वान किया गया है. इसके लिए राज्य कार्यकारिणी सदस्य संजय आचालिया 9422157298 व ऋषभ बरडिया (परतवाड़ा) 086000 13336, विभागीय अध्यक्ष प्रवीण तातेड, बाबुलगांव 8888508228, विभागीय सचिव संजय जांगडा 9028948910, जिला अध्यक्ष हेमल लोडाया 9405909444, जिला सचिव पंकज राका 9028948910, भारतीय जैन संघटना अमरावती शहर महिला अध्यक्ष मंजू ओस्तवाल, 94229 58792, सचिव सीमा गांग 75880 85507, शहर अध्यक्ष जयेश कोठारी 95118 17751, सचिव सुभाष कोठारी 94207 15567 आदि ने की हैं.