कई अधिकारी, कर्मियों के बयान दर्ज
हत्या आरोपी तडीपार को नोटिस तामील न करने का प्रकरण

* डीसीपी कर रहे जांच
अमरावती/दि.09– गत 26 अप्रैल को नूरानी चौक में हुई ऑटो रिक्शा चालक इमरोज खान की हत्या के प्रकरण में आरोपी मुरारी और फैजान को तडीपारी का नोटिस तामिल नहीं करने के मामले में डीसीपी सागर पाटिल जांच कर रहे हैं. खबर है कि नागपुरी गेट थाने के कई अधिकारी और कर्मचारियों के बयान उन्होंने दर्ज किए है. वे अपनी रिपोर्ट जल्द उच्चाधिकारी को देंगे. जिसके बाद संबंधितों पर एक्शन लिया जायेगा.
सूत्रों ने अमरावती मंडल को बताया कि इस मामले में पहले दफा 324 की धारा लगाने संबंध में भी जांच हो रही है. आरोपी मुरारी और फैजान पहले भी खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र के एक हत्या प्रकरण में आरोपी है. उनके तडीपारी का आदेश लोकसभा चुनाव को देखते हुए किया गया था. नोटिस तामील नहीं की गई. आरोपियों ने एक और वारदात को कथित रूप से अंजाम दे दिया.
* बडनेरा का भी प्रकरण
डीसीपी बडनेरा थाने से जुडे एमडी प्रकरण में आरोपी को छोड देने के मामले में भी जांच कर रहे हैं. उनकी जांच पूरी होती आयी है. जल्द ही इस मामले में कुछ अधिकारी, कर्मचारी पर कार्रवाई हो सकती है. चर्चा के अनुसार बडनेरा पुलिस ने एमडी ड्रग्ज के आरोपी को अजीनोमोटो बताकर छोड दिया था.