अन्य

चोरी गई भेंडों को हैदराबाद में पकडा

अंजनगांव सुर्जी से चुराई थी 160 भेंडें

अंजनगांव सुर्जी/दि.18– हर वर्ष के अनुसार अपनी भेंड़ों को चराई के लिये अंजनगांव सुर्जी परिसर में गुजरात-राजस्थान से पहुंचे बुढा नामक 80 वर्षीय भेंड़पाल की 160 भेंड़ें चोरी हो गयी. तीन दिन पूर्व रात के समय में यह चोरी हुयी है. 16 दिसंबर को इस चोरी की शिकायत अंजनगांव पुलिस थाना में दर्ज की गयी है. इन भेंड़ों को चुराकर ट्रक में ले जाते हुये हैदराबाद में पकड़ा गया. एक स्थान से 60 भेंड़ मिली, उन्हें यहां लाया गया, शेष भेंड़ का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. वहां से चोर भाग गये हैं. अंजनगांव सुर्जी पुलिस मामले की जांच कर रही है. बीते 4-5 माह के पूर्व भी इसी प्रकार से भेंड़ की चोरी यहां हुयी थी. उस समय पुलिस उपनिरीक्षक हिवराले ने राजस्थान में पहुंचकर बड़ी होशियारी के साथ चोर को पकड़ा और भेंड़ों को उसके चंगुल से छुड़ाया था. अब अंजनगांव सुर्जी पुलिस क्या जांच करती है, इस ओर भेंड़पालों की निगाहें लगी हैं.

Back to top button