अन्य

बार बार की बिजली की आंख मिचौली करें बंद

पूर्णानगर वासियों ने भातकुली के महावितरण के कनिष्ठ अभियंता को सौंपा निवेदन

पूर्णा नगर/दि.28– भातकुली तहसील अंतर्गत आने वाले पुर्णानगर में बिजली की आंख मिचौली से गांव वासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. वही बिजली नहीं रहने से भीषण गर्मी के मौसम में ठीक तरह से जलापुर्ति भी नहीं हो पा रही है. बार बार हो रही बिजली की आंख मिचौली से गांव के नागरिकों को छुटकारा दिलाने की मांग सभी पुर्णानगर वासियों ने भातकुली तहसील के महावितरण कार्यालय के कनिष्ठ अभियंता पुर्णानगर से किया है.

आज दोपहर को सौंपे गए निवेदन में कहा गया कि बिजली के बार-बार गुल हो जाने की वजह से गांव में जलापुर्ति हेतु लगाई गयी पानी की टाकी पूरी तरह भर नहीं पा रही है. जिसके कारण गांव में कृतिम जल किल्लत की स्थिती बिजली विभाग की वजह से हो रही है. इस समस्या को तुरंत दुर करने की मांग निवेदन के माध्यम से करते हुए आगे कहा गया कि इस संबध में विभाग की पूरी टीम बुलाकर इस पर कोई पुख्ता उपाय किया जाए. जिसके कारण भीषण गर्मी में जलकिल्लत से नागरिक परेशान होने से बचे और बिजली की आंख मिचौली को तुरंत बंद करे. निवेदन देते समय समाज सेवक अब्दुल अलीम के नेतृत्व में उपसरपंच उमेश महिंगे, सुधीर बोबडे, शेख बिराम, श्याम गवली, ग्राप सदस्य सागर तायडे, प्रशांत राऊत, विनोद बोबडे, प्रवीण बोबडे, विनोद नागापुरे, पवन तायडे, सुनील वानखडे, शिवा तायडे, मनोज खटे, निशांत अग्रवाल सहित अनेक गांववासी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button