अन्यअमरावती

मेलघाट में खटारा गाडियां बंद करें

युवा कांग्रेस का रापनि को निवेदन

अमरावती/दि.18– युवा कांग्रेस ने राज्य परिवहन विभागीय नियंत्रण अधिकारी को अध्यक्ष पंकज मोरे के नेतृत्व में निवेदन देकर मेलघाट में खटारा एसटी बसें तत्काल बंद करने और नए वाहन देने की मांग की. इस समय मोरे के साथ पार्टी के पदाधिकारी बडी संख्या में थे.
निवेदन में मोरे ने कहा कि खटारा बसेस के कारण मेलघाट में लगभग रोज ही कहीं न कहीं दुर्घटना हो रही है. बीच रास्ते एसटी बस बंद पड जाती है. ग्रामीण क्षेत्र में भंगार बसेस दौडाई जा रही है. आठ दिनों के अंदर नई बसेस उपलब्ध कराने की मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी पंकज मोरे व्दारा दी गई. मोरे ने आरोप लगाया कि एसटी निगम यात्रियों की जान से खिलवाड कर रहा है. इसे तत्काल रोकना आवश्यक है. अधिकारी पूर्ण रुप से अनदेखी कर रहे हैें. पढाई के लिए देहातों से विद्यार्थी जाना-आना करते हैं.

Back to top button