अन्यअमरावती

खेत में आते नाली के गंदे पानी को रोके

फसल को होते नुकसान के चलते किसान ने जिलाधीश से लगाई गुहार

* धामणगांव रेलवे तहसील के दिघी महल्ले ग्राम की घटना
अमरावती/दि.29- संपूर्ण गांव का नाली में बहकर आता गंदा पानी खेत में घुसने से फसलों का काफी नुकसान हो रहा है. इस परेशानी से त्रस्त होकर संबंधित किसान ने आज जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है. यह घटना धामणगांव रेलवे तहसील में आनेवाले दिघी महल्ले ग्राम की है.
दिघी महल्ले ग्राम निवासी गणेश मोरुभाउ भगत नामक किसान ने जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि उसका खेत गांव से सटकर है. उसके खेत में पूरे गांव का नाली में बहकर आनेवाला पानी घूस जाता है जिससे फसलों का नुकसान हो रहा है. इस बाबत उसने ग्रामसेवक, बीडिओ, तहसीलदार और जिला परिषद सीईओ को अनेक शिकायतें की है. संबंधितों व्दारा निर्देश दिए जाने के बावजूद ग्राम पंचायत कार्यालय में कोई कदम नहीं उठाया है. जिससे गणेश भगत का काफी नुकसान हो रहा है. इस किसान ने जिलाधिकारी से अपनी शिकायत को गंभीरता से लेकर इसका निवारण करने तथा दिघी महल्ले ग्राम पंचायत के ग्राम सेवक पर कार्रवाई करने की मांग की है. ज्ञापन सौंपने वालों में स्वाभिमानी शेतकरी संगठना के पिंटू ढोले, कपील पडधान, दिलीप खडसे, प्रकाश मनोहरे, विनोद काले, विनोद खोब्रागडे का भी समावेश था.

Related Articles

Back to top button