अन्य

चूल्हे की चिंगारी से झोपडी में लगी आग, वृद्ध दम्पति की जलकर मौत

सोलापुर के गाडेगांव की घटना

सोलापुर/दि.13 – समीपस्थ बार्शी तहसील अंतर्गत गाडेगांव में एक वृद्ध महिला ने पानी गर्म करने हेतु चूल्हा जलाया. इस समय हवा तेज रहने के चलते चूल्हे से निकली चिंगारी उडकर झोपडी में लगे घासफूस पर जा गिरी. जिसकी वजह से झोपडी में आग लग गई और इस आग में जलकर वृद्ध महिला व उसके पति की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की शिनाख्त कमल भिमराव पवार (90) व भिमराव काशीराम पवार (95) के तौर पर हुई है. यह हादसा उस समय हुआ जब कमलबाई ने चूल्हा जलाने के साथ ही अपने पौत्र प्रथमेश को भैस बांधने हेतु उठाया. झोपडी में आग लगते ही दादी व पोते ने आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग भयानक हो गई. इस समय भिमराम पवार झोपडी के भीतर सो रहे थे. ऐसे में कमलबाई अपने पति को उठाने के लिए गई और दोनों की झोपडी के भीतर आग में जलकर मौत हो गई. वहीं इस हादसे में इस वृद्ध दम्पति का पौत्र प्रथमेश पवार बाल-बाल बच गया.

Back to top button