* अधिकारी और कर्मचारियों पर आरोप
गोंदिया/दि.18– तहसील के बिरसी विमानतल पर रविवार शाम ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी ने अपनी एसएलआर राईफल से स्वयं पर गोली चलाकर आत्महत्या कर ली. उसका नाम राकेश पांडुरंग भांडारकर (37, पद्मपुर, आमगांव, गोंदिया) है. भांडारकर दो-तीन वर्षों से बिरसी हवाईअड्डे पर तैनात थे.
रविवार को पॉईंट ड्यूटी पर रहते वहां के अधिकारी और कुछ सहकारी उन्हें इधर-उधर भेजकर कथित रुप से सता रहे थे. बार-बार की प्रताडना से तनाव में आए राकेश ने अपनी राईफल से खुद पर गोली दाग दी, ऐसा कहा जा रहा है.
* बहन अरुणा को भेजा मैसेज
भांडारकर ने अपनी बहन अरुणा भांडारकर को दोपहर 2 बजकर 48 मिनट पर संदेश भेजा. उनकी बहन गोंदिया में ही पुलिस कर्मचारी के रुप में कार्यरत है. संदेश में राकेश ने लिखा कि, रिझर्व लोग रहने पर भी उन्हें ही पॉईंट पर बुलाया जाता है. उन्होंने अपनी मौत के लिए तीन लोग जिम्मेदार रहने का उल्लेख मैसेज में किया है. उस मैसेज में एक पीएसआई सहित तीनों के नाम रहने की जानकारी है.
* फोन आने पर मृत्यु की सूचना
अरुणा भांडारकर अपने काम में व्यस्त थी. उन्होंने देर तक मोबाइल को हाथ नहीं लगाया था. जिससे भाई का संदेश वह पहले नहीं देख पाई थी. शाम को उन्हें आई कॉल से राकेश की मौत की खबर पता चली. उपरांत उन्होंने मोबाइल पर आया मैसेज देखा और तुरंत बिरसी विमानतल की ओर दौडी.