चंद्रपुर/दि.21 -चुनाव की प्रचार तोपें बंद होने के बाद बल्लारपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मूल तहसील के कोलंबी गांव में सोमवार की रात कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं में जोरदार राडा हुआ. इसमें सांस्कृति कार्यमंत्री और भाजपा के उम्मीदवार सुधीर मुनगंटीवार को धक्कामुक्की कर ग्रामवासियों को मारपीट करने की शिकायत पर कांग्रेस प्रत्याशी संतोषसिंह रावत सहित चार समर्थक व अन्य कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. तथा रावत को जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दी है. इस पर सुधीर मुनगंटीवार के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. इस घटना से जिले का चुनावी माहौल गरमाया है. भाजपा प्रत्याशी सुधीर मुनगंटीवार कोसंबी के नागरिकों से गांव की समस्या को लेकर बिना माइक व लाउडस्पीकर से चर्चा कर रहे थे.
इसी बीच कांग्रेस उम्मीदवार संतोषसिंग रावत गैरकानूनी लोगों को इकठ्ठा कर वहां जाए और मोबाइल द्वारा वीडियो शूटिंग करने लगे. इसके बाद उन्होंने नागरिको को गालीगलौज कर विवाद किया, ऐसी शिकायत भाजपा की पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष संध्या गुरनुले ने दी. इस शिकायत के आधार पर मूल पुलिस ने विविध धाराओं के तहत संतोषसिंह रावत, राकेश रत्नावार, बाबा अजीम, विजय चिमड्यालवार व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है. दूसरी शिकायत संतोषसिंह रावत ने दी. शिकायत के अनुसार सोमवार की रात 11.30 बजे भाजपा उम्मीदवार सुधीर मुनगंटीवार कोसंबी में सभा लेने की जानकारी मिली. वाहनचालक राजू माणिकराव गावतुरे व कार्यकर्ताओं के साथ कोसंबी गया. सभास्थल पर मोबाइल से वीडियो निकालते समय मुनगंटीवार ने वीडियो क्यों निकाल रहे है? ऐसा कहकर गालीगलौज की और जान से मारने की धमकी दी. इस शिकायत के आधार पर मूल पुलिस ने सुधीर मुनगंटीवार के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.