अन्य

गांव-गांव में यावलकर को जोरदार प्रतिसाद

कारली, लिंगा, मोर्शी शहर, पिंपलखुटा मोठा, लाडकी, निंभी, आसोना में कमल का प्रचार

* सकारात्मक लहर का दावा
मोर्शी /दि.18– मोर्शी विधानसभा के महायुति उम्मीदवार उमेश उर्फ चंदू यावलकर का गांव-गांव में जोरदार प्रचार चरम पर पहुंच रहा है. कारली, लिंगा, पिंपलखुटा, लाडकी, निंभी, आसोना गांवों में यावलकर और उनके सैकडों समर्थक तथा भाजपा, शिवसेना, राकांपा पदाधिकारी पहुंचे तो स्थानीय लोग भी उनके साथ हो लिए. कमल का जमकर प्रचार करते हुए लोगों ने प्रतिसाद दिया. सकारात्मक लहर का दावा किया गया.
ग्राम कारली में बडी संख्या में ग्रामीणों ने चंदू यावलकर के नेतृत्व पर विश्वास जताया. बडी संख्या में उनकी प्रचार रैली में स्वयंस्फूर्ती सहभाग किया. चंदू यावलकर की रैली ने ग्रामीणों को नई उर्जा दी. उनके कार्य और विचारों को सकारात्मक लहर मोर्शी निर्वाचन क्षेत्र को प्रगतिशील दिशा देने का भरोसा भी कारली वासियों ने व्यक्त किया.
ग्राम लिंगा में यावलकर ने लोगों से सहज संवाद किया. उनकी समस्याएं और दिक्कते सुनी. उन्हें विकास का विश्वास दिलाया. ग्रामीणों के उत्साह से यहां महायुति प्रत्याशी यावलकर की रैली को नया जोश मिला. मोर्शी की जनता हेतु प्रामाणिक सेवा और विश्वास के प्रतीक चंदू यावलकर को जनता का बडा साथ मिलता नजर आ रहा है. महायुति का विजय निश्चित करने प्रत्येक नागरिक का साथ और आशीर्वाद अनमोल है.
पिंपलखुटा मोठा में उमेश यावलकर ने विविध धार्मिक स्थलों को भेंट दी. नमन किया. गांववालों से संवाद किया. चंदू यावलकर का यह दौरा मतदाताओं के साथ उनकी निष्ठा का प्रतीक है. शिव-पार्वती गणेश मंदिर, तथागत भगवान बुद्ध, श्रीराम मंदिर, श्री गजानन महाराज मंदिर और बाबासाहब आंबेडकर को वंदन किया गया. ग्रामीणों ने उमेश यावलकर का जोरदार स्वागत किया.
लाडकी, निंभी, आसोना में भी उमेश उर्फ चंदू यावलकर की भव्य प्रचार रैली निकाली गई. ग्रामीणों ने उनकी जोरदार अगवानी की. ढोलताशे बजाए गए. मोर्शी निर्वाचन क्षेत्र के विकास हेतु उपरोक्त गांवों के लोगों ने एकत्र आने की तैयारी दर्शायी. उनका विकास का दृष्टिकोन के प्रति उत्साह नजर आया.
मोर्शी शहर में यावलकर ने विविध मंदिरों में जाकर आशीर्वाद लिया. मोर्शी के लिए विकास और समृद्धि का वचन उमेश यावलकर ने दिया. जनता से आशीर्वाद की अपेक्षा व्यक्त की. जोरदार प्रचार रैली पश्चात आयोजित सभा में नागरिकों को उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिला. जिससे मोर्शी चंदू यावलकर का जनाधार सुदृढ हो गया है. मोर्शी में इस बार महायुति की विजय तय बताई जा रही है.

Related Articles

Back to top button