अन्यविदर्भ

सोनेगांव तालाब में डूबकर छात्र की मौत

रविवार की दोपहर से था लापता

नागपुर/दि.29- रविवार की दोपहर से लापता रहने वाले 7 वर्षीय शालेय छात्र की सोनेगांव तालाब में डूब जाने से मौत हो गई. यह घटना सोमवार की दोपहर सामने आयी. मृतक बच्चे की शिनाख्त साहिल रामप्रसाद राउत (गजाननधाम झोपडपट्टी, सहकार नगर) के तौर पर हुई है.
पुलिस द्बारा दी गई जानकारी के अनुसार साहिल के पिता रामप्रसाद राउत मजदूरी कर काम करते है. साथ ही उसकी मां व बडी बहन दूसरों के घर में जाकर कपडे, बर्तन का काम करती है. रविवार की सुबह तीनों लोग अपने-अपने काम पर चले गए थे और साहिल घर पर अकेला था, जो खेलते-खेलते घर से बाहर निकला था. दोपहर को जब साहिल की मां घर लौटी, तो उस वक्त साहिल घर पर नहीं था. ऐसे में उसकी हर ओर खोजबीन की गई. लेकिन उसका कही कोई पता नहीं चला. जिसके चलते देर शाम रामप्रसाद राउत ने सोनेगांव पुलिस में अपने बेटे की गुमशुदगी को लेकर शिकायत दर्ज कराई. साथ ही पुलिस ने गुमशुदगी व अपहरण का मामला दर्ज करते हुए साहिल की खोजबीन करनी शुरु की. इस दौरान साहिल के रिश्तेदारों ने भी साहिल के लापता रहने की ओर सोशल मीडिया पर उसके फोटो सहित वायरल की. लेकिन इसका भी कोई फायदा नहीं हुआ. वहीं सोमवार की दोहपर एक व्यक्ति को सोनेगांव तालाब में पानी की सतह पर एक बच्चे का शव उतराता दिखाई दिया, तो उसने तुरंत ही सोनेगांव पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस के पथक ने मौके पर पहुंचकर अग्निशमन विभाग के की सहायता से उस शव को तालाब के पानी से बाहर निकाला. तब मृतक बच्चे की शिनाख्त साहिल राउत के तौर पर हुई.

Related Articles

Back to top button