अन्य

बच्चू कडू के लिए विद्यार्थी संगठन उतरी प्रचार मैदान में

छात्रहित हेतु संघर्ष करने वाले नेतृत्व को दिया समर्थन

अमरावती/दि.14-युवा पीढी देश का भविष्य है. युवा वर्ग की समस्याओं को समझने वाले बच्चू कडू ने बेहद अध्ययनपूर्वक तरीके से उनकी समस्याओं को हल किया है. तथा स्पर्धा परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को राहत दिलाई है. किसान, खेतिहर मजदूर, कामगार, दिव्यांग आदि शोषित समूह का नेतृत्व करने वाले बच्चू कडू ने विद्यार्थियों का भी नेतृत्व करते हुए उन्हें न्याय दिलाया है. उनके द्वारा किए गए संघर्ष के कारण ही सरकार को छात्रहित में निर्णय लेना पडा. इस सभी बातों को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थी संगठन के सदस्य अपना कर्तव्य निभाते हुए छात्रहित के लिए लडनेवाले इस योद्धा के लिए प्रचार मैदान में उतरे है. विद्यार्थी संगठन के सदस्यों ने बच्चू कडू को विजयी करने का संकल्प किया है. विगत 7-8 वर्षों से बच्चू कडू स्पर्धा परीक्षा की तैयारी करनेवाले छात्रों की विविध समस्याओं को लेकर शासन स्तर पर प्रयास कर रहे है. हाल ही में उनके कारण पेपर लीक के विरोध में कानून, विविध पदभर्ती, नियुक्ति, नतीजे, सभी परीक्षा एमपीएससी के अंतर्गत लेने का निर्णय, बोगस दिव्यांग पर अंकुश लगाने संबंधी शासन निर्णय आदि संबंध में शासन निर्णय लागू करने प्रयास किया. इतनाही नहीं 2018 में महापरीक्षा पोर्टल के कारण छात्रों के हो नुकसान को देखते हुए आक्रामक आंदोलन किया था. उन्होंने महाराष्ट्र के पुणे, संभाजीनगर, नागपूर आदि स्थानों पर आंदोलन किया. संभाजी नगर में स्वयं रक्तदान कर हजारों छात्रों समेत आंदोलन किया था. स्पर्धा परीक्षा छात्रों की समस्या हल करने पर पिछले माह पुणे के एमपीएससी स्टुडन्ट राइट्स असोसिएशन व नवनियुक्त अधिकारी बने छात्रों ने कृतज्ञता समारोह आयोजित कर बच्चू कडू का आभार माना. आज इसी संगठन के महेश बडे, किरण निंभोरे, राहुल वालके, विकास देशमुख, गोकुल पलसकर, रिंकेश भिसे, सौरभ ठाकरे आदि विद्यार्थियों ने चांदूर बाजार, अचलपुर-परतवाडा की सभी अभ्यासिका, वाचनालय, क्लासेस और पुलिस ग्राउंड पर जाकर बच्चू कडू ने स्पर्धा परीक्षा के विद्यार्थियों के लिए किए कार्यों की जनजागृति कर मतदान करने का आह्वान किया.

छात्रों की मदद के लिए हमेशा तत्पर
बच्चू कडू छात्रों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते है. बाहरगांव परीक्षा देने जा रहे छात्रों के लिए निवास व भोजन की व्यवस्था बच्चू कडू करते है. पुलिस भर्ती, आर्मी व पीएसआई के विद्यार्थियों को पूर्व तैयारी के लिए बच्चू कडू ने मैदान की निर्मिती की. इसलिए विद्यार्थियों का उन्हें भारी प्रतिसाद मिल रहा है. जिस प्रकार महाराष्ट्र के हर दिव्यांग को बच्चू कडू चाहिए, उसी प्रकार स्पर्धा परीक्षा के विद्यार्थी भी बच्चू कडू को फिर एकबार विधान सभा में देखना चाहते है. प्रशासकीय अधिकारी बनने का सपना देखने वाले विद्यार्थी हमेशा राजनीतिक प्रचार से दूर रहते है, लेकिन अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र में स्पर्धा परीक्षा विद्यार्थी बच्चू कडू के प्रचारार्थ मैदान में उतरे है.

Back to top button