अन्य

आठवीं के विद्यार्थी छात्रवृत्ति योजना परीक्षा में ले सहभाग ः सुलभा खोडके

महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद द्वारा छात्रवृत्ति परीक्षा 10 अप्रैल को

पुणे/अमरावती दि.31 – महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद पुणे-1 के मार्फत कक्षा आठवीं के लिए छात्रवृत्ति योजना (एनएमएमएस) परीक्षा आगामी 10 अप्रैल को ली जाएगी. इस परीक्षा में विद्यार्थियों से बड़ी संख्या में सहभागी होकर छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने का आवाहन विधायक सुलभा खोडके ने किया है.
सन 2007-08 से कक्षा 8 वीं के आर्थिक दुर्बल घटकों के प्रज्ञावान विद्यार्थियों को खोजकर बुद्धिमान विद्यार्थियों को सर्वोत्तम शिक्षा देने की दृष्टि से उन्हें आर्थिक सहायता करने व इसके अनुसार विद्यार्थियों की उच्च माध्यमिक स्तर तक की शिक्षा लेने में मदद हो, यह इस योजना का उद्देश्य है. इस परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन भरने की शुरुआत हुई है. परिषद के संकेतस्थल पर इस बाबत शालाओं को जानकारी उपलब्ध करवाई गई है. राष्ट्रीय आर्थिक दुर्बल घटक विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति योजना परीक्षा में सहभागी होकर छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने व पालकों से भी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने का आवाहन विधायक सुलभा खोडके ने किया है.

Related Articles

Back to top button