अन्य

एसोसिएशन उर्दू गर्ल्स हाईस्कूल में छात्राओं ने मारी बाजी

विद्यालय का 100 फीसद रहा नतीजा

अमरावती/दि.28– शहर के चांदनी चौक स्थित उर्दू एज्यूकेशन एसोसिएशन द्वारा संचालित एसोसिएशन उर्दू गल्स हाईस्कूल का कक्षा 10 वीं का नतीजा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 100 फीसद रहा. माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा ली गई. माध्यमिक शालांत प्रमाणपत्र परीक्षा में स्कूल से कुल 239 छात्राएं प्रविष्ठ हुई थी. उनमें से 42 छात्राएं प्राविण्य श्रेणी में, 127 छात्राएं प्रथम श्रेणी में तथा 70 छात्राएं द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुई है.

बोर्ड परीक्षा में सभी छात्राओं की शानदार सफलता पर संस्था अध्यक्ष सै. आसिफ हुसैन ने प्रशंसा करते हुए मुबारकबाद पेश की. इस सफलता पर मुख्याध्यापक कमर जमील, उपमुख्याध्यापक डॉ. इशरत जबिन, सुपरवाइजर मो. सलीम शहजाद और अनिस खान पठाण, सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तेर कर्मचारियों ने सफलता पर आनंद व्यक्त कर छात्राओं के उज्वल भविष्य की कामना की.

Back to top button