अन्यअमरावती

विभागस्तरीय कुराश स्पर्धा में चार छात्रों की सफलता

चांदुर रेल्वे /दि. १८- क्रीडा व युवक सेवा संचालनालय, पुणे जिला क्रीडा अधिकारी कार्यालय व जिला क्रीडा परिषद, वाशिम के संयुक्त तत्वावधान में अंतरशालेय विभागीय स्तर कुराश स्पर्धा-२०२३ का आयोजन हाल ही में वाशिम के जिला क्रीडा संकुल में किया गया इस स्पर्धा में अमरावती विभाग से कुल १८० छात्र खिलाडी सहभागी हुए थे. चांदुररेल्वे के अशोक महाविद्यालय के चार विद्यार्थियों ने स्पर्धा में दो गोल्ड व २ सिल्वर पदक प्राप्त किया. इनमें जानवी ठाकरे व शंतनू कांबले ने गोल्ड पदक प्राप्त करने पर उनका राज्यस्तरीय स्पर्धा के लिए चयन हुआ है. इन सभी छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय संस्था के अध्यक्ष सुधीर शेंडे, प्राचार्य डॉ.जयंत कारमोरे, प्रशिक्षक संदीप देशमुख, महाविद्यालय के क्रीडा व शारीरिक शिक्षा विभाग प्रमुख डॉ.अलका करणवाल, डॉ.प्रशांत ठाकरे, प्रा.प्रवीण शिंगाणे, प्रा.श्याम कारमोरे, डॉ.प्रतिभा सहारे व अपने माता-पिता को दिया.

Back to top button